बांग्ला भाषा के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति की मांग की
झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मांगपत्र भेजा है। इसमें बांग्ला भाषा के पठन-पाठन को शुरू करने, उच्च विद्यालयों और कॉलेजों में रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्ति, और बांग्ला...

दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड बांग्लाभाषी उन्नयन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने दुमका उपायुक्त के माध्यम से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक मांगपत्र सह प्रतिवाद पत्र प्रेषित किया। मांगपत्र में बांग्ला भाषा साहित्य के पठन-पाठन, उच्च और 2 उच्च विद्यालयों, कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में बांग्ला भाषा के रिक्त पदों पर अविलंब नियुक्ति और बांग्ला पाठ्य-पुस्तकों की आपूर्ति की मांग की गई। समिति ने शिक्षा मंत्री के बयानों पर आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले छात्र लाओ फिर पुस्तक और शिक्षक मिलेगा। समिति ने कहा कि यह बयान भ्रामक है और बांग्लाभाषियों की भावनाओं को आहत करता है। समिति ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि वे बांग्ला भाषा में पठन-पाठन शुरू करने के लिए आदेश दें और बांग्ला भाषा के शिक्षकों की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
प्रतिनिधिमंडल में सचिव सुब्रत कुमार सिंह, दयामय माजि,निरज नाग,सुशितवरण चक्रवर्ती,श्यामविहारी कर शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।