School Enrollment Campaign Launched in Raneshwar 100 Enrollment Goal Set रानेश्वर प्रखंड कार्यालय में किय गया स्कूल रूआर कार्यक्रम, Dumka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDumka NewsSchool Enrollment Campaign Launched in Raneshwar 100 Enrollment Goal Set

रानेश्वर प्रखंड कार्यालय में किय गया स्कूल रूआर कार्यक्रम

रानेश्वर में सोमवार को स्कूल रूआर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और सभी आयु वर्ग के बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने के उद्देश्य पर चर्चा की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दुमकाMon, 28 April 2025 05:57 PM
share Share
Follow Us on
रानेश्वर प्रखंड कार्यालय में किय गया स्कूल रूआर कार्यक्रम

रानेश्वर। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में सोमवार को स्कूल रूआर कार्यक्रम की आयोजन की गई। कार्यक्रम की शुभारंभ बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा एवं सीओ शंदा नुसरत ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीडीओ श्री सिन्हा ने स्कूल रूआर कार्यक्रम की उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। साथ ही कई दिशा निर्देश दी गई। जिसमें राष्ट्र शिक्षा नीति एवं समग्र शिक्षा नीति के तहत 5 से लेकर 18 वर्ष तक के सभी आयु वर्ग के बच्चों की शत प्रतिशत नामांकन कराने की निर्देश दी गई। आंगनबाड़ी से प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय से मध्य विद्यालय,मध्य विद्यालय से उच्च विद्यालय एवं उच्च विद्यालय से उच्चतर विद्यालय में आयु के अनुरूप नामांकित एवं क्षिजित बच्चों का नामांकन कराने की भी निर्देश दी गई। यह भी जानकारी दी गई कि विद्यालय स्तर पर यह कार्यक्रम 25 अप्रैल से 10 मई तक तय तिथि अनुसार सभी विद्यालयों में संचालित करने की निर्देश दी गई। विभाग की और से अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में करीब 96 प्रतिशत छात्रों का नामांकन सफल हुआ था। जिसे मौजूदा शिक्षा सत्र में शत प्रतिशत करने की निर्देश दी गई। मौके पर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ,सीओ शंदा नुसरत,शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एस्थर मुर्मू,बीपीओ मोहन ठाकुर,बीआरपी अवधेश कुमार,कई विद्यालय के प्रधानाध्यापक मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।