स्कूल का उद्घाटन
श्री बंशीधर नगर के सीरिया टोंगर में बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण...

श्री बंशीधर नगर। श्री बंशीधर नगर अंतर्गत सीरिया टोंगर में गुरुवार को बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह ने फीता काटकर किया। उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व उनके सर्वांगीण विकास के लिये एक अच्छे शिक्षण संस्थान का होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिक्षा बच्चों का अधिकार है। सब डिविजनल कोर्ट के ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट शैलेन्द्र कुमार नापित ने कहा कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले उसका ध्यान रखा जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय की स्थापना बच्चों के शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। प्राचार्य रवीश प्रजापति ने अभिभावकों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को विद्यालय की विशेषताओं की जानकारी देते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए इस विद्यालय में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। मौके पर विद्यालय प्रबंधन टीम के चेयरमैन बिरेंद्र सिंह, निदेशक मनीष कुमार सिंह, युवराज सिंह, विनोद सिंह,आशुतोष शरण सिंह, विद्या सिंह,अनुज सिंह, लक्ष्मण राम, शैलेश चौबे सहित अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अनुज सिंह ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।