बीएनटी स्कूल में सम्मान समारोह में सम्मानित की गई छाया
संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुई छाया कुमारी के सम्मान में बीएनटी संत मैरी स्कूल में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रबंधन के व

गढ़वा, प्रतिनिधि। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफल हुई छाया कुमारी के सम्मान में बीएनटी संतमेरी स्कूल में सोमवार को समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की संस्कृति के अनुरूप विद्यालय की छात्राओं के द्वारा तिलक, पुष्प वर्षा व स्वागत गान से छाया का स्वागत किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने पुष्पगुच्छ, विद्यालय स्मृति चिन्ह और अन्य उपहार प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर छाया ने कहा कि मार्ग में कठिनाइयां और असफलताएं तो आती ही हैं,लेकिन विषम परिस्थितियों में जूझने के लिए प्रयत्नशील रहें। उन्होंने सफलता के मूल मंत्र के रूप में बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर आप सफलता सुनिश्चित करना चाहते हैं तो जीवन में तीन चीजों को आत्मसात करें समर्पण, कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प। उन्होंने बच्चों के दृढ़ इच्छा शक्ति को मजबूती प्रदान करने के लिए कहा कि वह चार असफलताओं से जूझने के बाद पांचवी बार में सफलता प्राप्त की। प्राचार्य अमित ने कहा कि छाया की उपलब्धि गढ़वा जिला के साथ देश के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि है। उन्होंने छाया की उपलब्धि में विशिष्ट योगदान देने वाले पिता व परिवार के सभी सदस्यों को विद्यालय परिवार की तरफ से आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।