Intensive Crackdown on Illegal Liquor in Garhwa Over 10 Quintals Destroyed दुलदुलवा गांव होगा नशामुक्त, शराब माफिया को मुख्यधारा में लौटना ही होगा : एसडीएम, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsIntensive Crackdown on Illegal Liquor in Garhwa Over 10 Quintals Destroyed

दुलदुलवा गांव होगा नशामुक्त, शराब माफिया को मुख्यधारा में लौटना ही होगा : एसडीएम

फोटो संख्या प्रताप दो - छापेमारी करते एसडीओ संजय कुमार सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग और सीआरपीएफ की मदद से गुरुवार को मेराल क

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाFri, 9 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
दुलदुलवा गांव होगा नशामुक्त, शराब माफिया को मुख्यधारा में लौटना ही होगा : एसडीएम

गढ़वा, प्रतिनिधि। सदर एसडीएम संजय कुमार ने उत्पाद विभाग, पुलिस, वन विभाग और सीआरपीएफ की मदद से गुरुवार को मेराल के दुलदुलवा क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान गांव के रिहायशी इलाकों के अलावा अमवार व भहरवा के जंगलों में भी सर्च अभियान चलाया गया। उस दौरान लगभग 10 क्विंटल अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। साथ ही चार शराब भट्ठियां भी ध्वस्त की गई। एसडीएम ने कहा कि दुलदुलवा गांव को नशामुक्त किया जाएगा। वहीं शराब माफियाओं को भी हर हाल में मुख्यधारा में लौटना होगा। उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को भी सदर एसडीएम ने उसी जंगल क्षेत्र में अबैध शराब को लेकर कार्रवाई की थी।

उसी इलाके में सप्ताह की दूसरी बड़ी कार्रवाई थी। दुर्गम जंगल क्षेत्र में अवैध शराब के अड्डे खोजने के लिए सीआरपीएफ के ड्रोन कैमरा और तकनीकी कर्मी की मदद ली गई। गढ़वा में अवैध शराब भट्टियां खोजने के लिए पहली बार ड्रोन तकनीक की मदद ली गई। ड्रोन कैमरा की मदद से इस पूरे इलाके में आगे भी अवैध शराब को लेकर नियमित सर्च अभियान चलाया जाता रहेगा। अभियान के दौरान दुलदुलवा गांव में पांच क्विंटल से अधिक प्रसंस्करित महुआ जावा मिला। वहीं जंगल क्षेत्र में भी पांच ड्रम अर्धनिर्मित शराब मिली। उसे उत्पाद विभाग, वन विभाग एवं पुलिस कर्मियों द्वारा मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। ड्रम एवं अन्य उपकरण भी तोड़ दिए गए। इस दौरान तैयार शराब पहुंचाने वाले ट्यूबनुमा कुछ कंटेनर भी मिले। संयुक्त टीम ने चार शराब भट्ठियों को भी ध्वस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।