केंद्र से महंगाई भत्ता चालू नहीं करने पर जताया आक्रोश
फोटो संख्या दो: पेंशनर समाज के बैठक में शामिल अध्यक्ष केके यादव व अन्य शुक्रवार को पेंशनन समाज के अध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में झारखंड पेंशनर्स क

गढ़वा, प्रतिनिधि। शुक्रवार को पेंशनन समाज के अध्यक्ष केके यादव की अध्यक्षता में झारखंड पेंशनर्स कल्याण समाज गढ़वा के कार्य समिति की बैठक हुई। मौके पर विगत बैठक की कार्यवाही की संपुष्टि, कोषाध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत आय व्यय का अनुमोदन, कल्याण कोष व सदस्यता अभियान पर विचार विमर्श, ग्रीष्मकल में कार्यालय का समय निर्धारण, मृत पेंशनरों के लिए शोक सभा और प्राप्त शिकायतों पर विचार किया गया।मौके पर केंद्र सरकार द्वारा अभी तक महंगाई भत्ता की घोषणा नहीं किए जाने पर संगठन द्वारा आक्रोश व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि होली जैसे त्यौहार में भी केंद्र सरकार के द्वारा महंगाई भत्ता चालू नहीं किया गया। बैठक में अप्रैल से कार्यालय का समय और बैठकों का समय ग्रीष्मकल को देखते हुए प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। उसके बाद कार्यालय पूर्व की भांति यथावत रहेगा। बैठक में मिले शिकायत के निराकरण के लिए संबंधित विभाग को भेजने का निर्णय लिया गया। मौके पर दुर्योधन चौबे और राम लखन प्रजापति के आकस्मिक निधन की सूचना पाकर शोक सभा आयोजित किया गया। सभा को बृजनंदन प्रसाद, श्रवण कुमार, हरिवंश राम, केके मेहता, श्याम बिहारी राम, सुरेंद्र चौबे, गोपाल राम सहित अन्य ने भी संबोधित किया। मंच का संचालन सचिव अशर्फी राम ने किया। उन्होंने कहा कि आयकर विभाग द्वारा बिना सूचना के टीडीएस काटा गया है। काटे गए टीडीएस की वापसी हो। आयकर के दायरे से बाहर कर्मियों का भी टीडीएस नियम विरूद्ध काटा गया। उक्त अवसर पर गोपाल राम, सुरेंद्र चौबे, अमरनाथ गुप्ता, श्याम बिहारी राम, संतोष कुमार, जोखु प्रसाद, सरजू प्रसाद गुप्ता, वैद्यनाथ सिंह, सुदामा राम, श्रवण कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।