वॉलीबॉल प्रदर्शनी मैच में पुलिस टीम ने मझिआंव को हराया
फोटो संख्या दो: आर्ट ऑफ गिविंग के सदस्यों के साथ वॉलीबॉल टीम के खिलाड़ी शनिवार शाम करीब सात बजे इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग डे के अवसर पर पुलिस लाइन के

गढ़वा, प्रतिनिधि। इंटरनेशनल आर्ट ऑफ गिविंग डे के अवसर पर शनिवार की शाम पुलिस लाइन के मैदान में पुलिस की टीम और मझिआंव की वॉलीबॉल टीम के बीच एक प्रदर्शनी मैच का आयोजन किया गया। मैच में पुलिस टीम ने मझिआंव टीम को एक रोमांचक मुकाबला में 2-1 से हराकर विजय हासिल की। मैच में शामिल सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किया गया। वहीं सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर सार्जेंट मेजर संदीप कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। अपने संबोधन में जिला इकाई सचिव ओमप्रकाश तिवारी ने आर्ट ऑफ गिविंग की स्थापना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि मेजर संदीप ने अपने संबोधन में कहा कि गढ़वा में वॉलीबॉल की असीम संभावनाएं हैं। संघ से उन्होंने मांग की कि पुलिस लाइन ग्राउंड में एक बेहतरीन मैच का आयोजन किया जाए। सार्जेंट मेजर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशंसा की। मझिआंव के विक्की सिंह ने मैच में रेफरी की भूमिका निभाई। उक्त अवसर पर जिला इकाई के अध्यक्ष आनंद प्रकाश दुबे, सचिव ओम प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष प्रणव कुमार, उपाध्यक्ष शैलेश नंदन सिन्हा, श्याम नारायण पांडेय, संयुक्त सचिव पंकज मिश्रा, वॉलीबॉल प्रशिक्षक प्रभात रंजन तिवारी, वरिष्ठ खिलाड़ी समर रजा, श्री प्रकाश, विशाल पांडेय, विकास तिवारी, अंशु, शुभम कुमार सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।