Tragic Loss Tara Lal Shrivastava Faces Sudden Deaths of Wife and Mother पत्नी के बाद मां का भी निधन, आर्थिक मदद की मांग, Garhwa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGarhwa NewsTragic Loss Tara Lal Shrivastava Faces Sudden Deaths of Wife and Mother

पत्नी के बाद मां का भी निधन, आर्थिक मदद की मांग

भवनाथपुर के तारा लाल श्रीवास्तव के जीवन में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनकी पत्नी सुरुचि देवी का 10 अप्रैल 2025 को निधन हुआ था और 25 अप्रैल को उनकी मां किरण देवी की अचानक मौत हो गई। परिवार की आर्थिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गढ़वाSat, 26 April 2025 12:39 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी के बाद मां का भी निधन, आर्थिक मदद की मांग

भवनाथपुर, प्रतिनिधि। अरसली उत्तरी निवासी तारा लाल श्रीवास्तव के ऊपर एक बार फिर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पहले ही पत्नी का निधन और अब मां की अचानक मौत ने उनके जीवन में गहरा संकट ला दिया है। तारा लाल की पत्नी सुरुचि देवी का देहांत 10 अप्रैल 2025 को हुआ था। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन से तारा लाल मानसिक और आर्थिक रूप से टूट चुके थे। 25 अप्रैल को सुबह 8 बजे उनकी मां किरण देवी की अचानक तबीयत खराब हो गई। वह उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। उसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। तारा लाल के पिता की पहले मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी और मां दोनों का निधन कुछ ही दिनों के अंतराल में हो गया है। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही बेहद कमजोर है। पंचायत की उप मुखिया मीणा देवी ने बीडीओ से संपर्क कर तारा लाल के परिवार को आपदा राहत फंड अथवा अन्य सरकारी योजना के तहत तत्काल आर्थिक सहायता देने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से अपील की है कि तारा लाल जैसे सामाजिक रूप से सक्रिय और जरूरतमंद व्यक्ति को हर संभव मदद दी जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।