Environmental Friends Launch Tree Plantation Campaign in Ghatshila College पर्यावरण मित्र ने कॉलेज परिसर में लगाए पौधे, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsEnvironmental Friends Launch Tree Plantation Campaign in Ghatshila College

पर्यावरण मित्र ने कॉलेज परिसर में लगाए पौधे

घाटशिला कॉलेज परिसर में रविवार को विशेष पौधरोपण अभियान के तहत पर्यावरण मित्र ने 5 पौधे लगाए और उनकी सुरक्षा की। समूह हर रविवार को पौधरोपण करके पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है और लोगों को शामिल होने...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाMon, 28 April 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
पर्यावरण मित्र ने कॉलेज परिसर में लगाए पौधे

घाटशिला। रविवार को विशेष पौधरोपण अभियान के तहत पर्यावरण मित्र ने घाटशिला कॉलेज परिसर में 5 पौधे लगाए और उसे सुरक्षित किया। पूर्व से लगे पौधों की साफ-सफाई कर उसे संबल दिया गया। विदित हो कि पर्यावरण मित्र नामक समूह प्रत्येक रविवार को किसी सार्वजनिक स्थान पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस तरह के कार्यों में शामिल होने की अपील करता, ताकि बढ़ते हुए प्रदूषण को कम किया जा सके। एक महीने के बाद मानसून आनेवाला है ऐसे में पर्यावरण मित्र आप सभी लोगों से अपील करता है कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की तैयारी करें। पौधरोपण अभियान में प्रताप कुमार अधिकारी, डॉ. संदीप चंद्रा, इंदल पासवान, उत्तम शीट और विश्वजीत सिंह ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।