Fair Entrance Exam Conducted at Eklavya School in Baharagora एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा,शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा संपन्न, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsFair Entrance Exam Conducted at Eklavya School in Baharagora

एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा,शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा संपन्न

बहरागोड़ा के एकलव्य विद्यालय में रविवार को कदाचार मुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें कक्षा छह से आठ तक के 436 विद्यार्थियों में से 428 ने भाग लिया। परीक्षा हाई सिक्युरिटी के बीच शांति से...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 9 March 2025 03:26 PM
share Share
Follow Us on
एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा,शांतिपूर्ण तरीके से हुई परीक्षा संपन्न

बहरागोड़ा।रविवार को एकलव्य विद्यालय में प्रवेश हेतु बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत प्लस टू उच्च विद्यालय बहरागोड़ा परिसर में कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुआ। इस प्रवेश परीक्षा में कक्षा छह से कक्षा आठ में पढ़ने वाले विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें कक्षा छह में सबसे अधिक 203 विद्यार्थियों में से 200 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित रहे।जबकि कक्षा सप्तम में 113 विद्यार्थियों में 110 विद्यार्थियों ने परीक्षा में उपस्थित हुए तथा कक्षा अष्टम में 120 विद्यार्थियों में से 118 उपस्थित रहे। वहीं कुल 436 विद्यार्थियों में 428 विद्यार्थी उपस्थित रहे तथा आठ विद्यार्थियों अनुपस्थित रहे। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के समक्ष हाई सिक्युरिटी के बीच शांति पूर्ण बातावरण में समापन हुई। परीक्षा केंद्र में मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी तथा बहरागोड़ा प्रशासन का भरपूर सहयोग से परीक्षा संपन्न हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।