Forest Department Prevents Hunting in Chakulia Jungle चाकुलिया: राजाबासा जंगल में सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका, सेंदरा करने के लिए जंगल में घुसे थे सैकड़ों शिकारी, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsForest Department Prevents Hunting in Chakulia Jungle

चाकुलिया: राजाबासा जंगल में सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका, सेंदरा करने के लिए जंगल में घुसे थे सैकड़ों शिकारी

चाकुलिया के कालियाम पंचायत के राजाबासा साल जंगल में वन्य प्राणियों का सेंदरा करने के लिए पहुंचे सैकड़ों सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका। विभाग ने ग्रामीणों को समझाया कि शिकार नहीं करना है। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाTue, 15 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: राजाबासा जंगल में सेंदरा वीरों को वन विभाग ने रोका, सेंदरा करने के लिए जंगल में घुसे थे सैकड़ों शिकारी

चाकुलिया: चाकुलिया वन क्षेत्र के कालियाम पंचायत स्थित राजाबासा साल जंगल में मंगलवार को वन्य प्राणियों का सेंदरा करने के लिए घुसे परंपरागत हथियारों से लैस सैकड़ों सेंदरा वीरों को वन विभाग की टीम ने रोक दिया। सेंदरा वीरों को वन विभाग के कर्मचारियों ने वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए समझाया और वापस भेजा।‌जानकारी के अनुसार इस जंगल में परंपरा के मुताबिक सेंदरा वीर सेंदरा करने लिए जाते हैं। वन्य प्राणियों का शिकार नहीं करने के लिए वन विभाग ने विगत सोमवार को माइक से गांवों में प्रचार प्रसार किया था। बावजूद, आज सुबह में ही तीर धनुष और अन्य पारंपरिक हथियार लेकर विभिन्न गांवों से राजाबासा जंगल में सेंदरा करने के लिए सेंदरा वीर पहुंच गये थे। इधर, वन विभाग की टीम सुबह ही राजाबासा जंगल पहुंच गयी थी और सेंदरा वीरों को जंगल में सेंदरा करने से रोक दिया। वन्य प्राणियों का सेंदरा नहीं करने के लिए ग्रामीणों को समझाया। ‌ इसके कारण ग्रामीण जंगल में प्रवेश नहीं कर पाए और अपने घर लौट गये। जानकारी के मुताबिक अनेक ग्रामीण जंगल में सेंदरा करने के लिए प्रवेश कर गए हैं। उन्हें बाहर निकालने के लिए वन विभाग की टीम जंगल में गई है। ताकि ग्रामीणों को जंगल में जंगली जानवरों का सेंदरा करने से रोका जा सके। बहरहाल, समाचार लिखे जाने तक वन विभाग की टीम राजाबासा जंगल में डटी हुई है। वहीं काफी सेंदरा वीर भी हैं।‌

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।