Siddharthnagar Faces Flooding Crisis Due to Incomplete Drainage System नौ साल से फाइलों में घूम रहा ड्रेनेज प्लान, डूब जा रहा शहर, Siddhart-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSiddhart-nagar NewsSiddharthnagar Faces Flooding Crisis Due to Incomplete Drainage System

नौ साल से फाइलों में घूम रहा ड्रेनेज प्लान, डूब जा रहा शहर

Siddhart-nagar News - सिद्धार्थनगर में हर साल बारिश के कारण जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है। नौ साल पहले ड्रेन प्लान बनाया गया था, लेकिन उस पर कोई काम नहीं हुआ। बारिश के मौसम में आधा शहर पानी में डूब जाता है, जिससे जनजीवन...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिद्धार्थTue, 15 April 2025 12:14 PM
share Share
Follow Us on
नौ साल से फाइलों में घूम रहा ड्रेनेज प्लान, डूब जा रहा शहर

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। शहर को हर साल डूबने से बचाने के लिए नौ साल पहले ड्रेन प्लान बनाया गया था लेकिन आज तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ इसी का नतीजा है तीन से चार घंटे की मूसलाधार बारिश में आधा शहर में पानी-पानी नजर आता है। सड़कों पर ही नहीं घरों तक में पानी घुस जाता है। इससे जनजीवन प्रभावित हो जाता है।

बारिश का मौसम शुरू होने में दो माह का वक्त बचा है और लोग अभी से सहमे हैं कि क्या होगा। दरअसल शहर के आधे वार्ड के लिए बारिश अभिशाप बन जाती है। हर ओर जलभराव हो जाता है। सड़कें ही नहीं जलमग्न रहती हैं बल्कि लोगों के घरों में भी पानी भर जाता है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि नीचे के घरों में रहने वालों को ऊंचे पर किसी अन्य के घरों पर सहारा लेना पड़ता है। ऐसा हाल सिर्फ सिसहनिया, खजुरिया का ही नहीं होता है बल्कि शेखनगर, आजाद नगर का भी हो जाता है। सरकारी दफ्तर तक बारिश के पानी में डूब जाते हैं। जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पानी हटने में दो से तीन दिन लग जाते हैं। नौ साल पहले तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने शहर में ड्रेन प्लान लागू करने के लिए फाइल शासन को भेजी थी। शासन में फाइल धूल फांकती रही लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिल सकी थी। नौ साल का वक्त गुजर कर हाल जैसे का तैसा है। जल निकासी का पैसा आ रहा है लेकिन उससे जगह-जगह किश्तों में नाला, नाली का निर्माण किया जा रहा है जिसका भारी बारिश होने पर कोई फायदा होने वाला नहीं है। एक बार फिर शहर डूबने वाली कहानी की इबारत लिखी जाएगी।

दो साल में भी अधूरा शहर में नाला

शहर में कोआपरेटिव बैंक के सामने वाली गली से हाइडिल तक नाला का निर्माण कार्य लगभग दो साल पहले शुरू हुआ था। वह नाला आज भी कई स्थानों पर नहीं बन सका है। डॉक बंगला के पास नाला पर बने सुलभ शौचालय व सफाई कर्मी आवास पर अधूरा पड़ा है। वह वहां पर तभी बन सकता है जब दोनों को तोड़ा जाएगा। नाला निर्माण अधूरा रहने से बारिश होने पर पानी की बहाव नहीं होगा और उसका पानी ओवर फ्लो कर सड़क पर फैलेगा।

शहर में ड्रेन सिस्टम के लिए प्रयास चल रहा है। आशा है कि जल्द ही सफलता मिल जाएगी। उस्का रोड के नाला का निर्माण अधूरा है जानकारी है। ठीकेदार से उसे बनाने को कहा गया है। जल्द ही उसे पूरा करा दिया जाएगा।

गोविंद माधव, अध्यक्ष नगर पालिका सिद्धार्थनगर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।