Dispute Over Path Leads to Fisticuffs in Musha Barahpeeda Village Two Arrested रास्ते के विवाद में दो का शांतिभंग में चालान, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsDispute Over Path Leads to Fisticuffs in Musha Barahpeeda Village Two Arrested

रास्ते के विवाद में दो का शांतिभंग में चालान

Basti News - बस्ती के मुसहा बरहपेड़ा गांव में रास्ते के विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने दोनों पक्षों के दो लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान किया। विवाद का कारण सरकारी रास्ते का कागजी विवाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीTue, 15 April 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
रास्ते के विवाद में दो का शांतिभंग में चालान

बस्ती। पैकोलिया थानाक्षेत्र के मुसहा बरहपेड़ा गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में आमादा फौजदारी हो रहे थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर शांतिभंग में चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार मुसहा बरहपेड़ा गांव निवासी सभापति और श्याम सुंदर के बीच काफी दिनों से रास्ते का विवाद चल रहा है। आरोप है कि कागजी लिखापढ़ी में सरकारी रास्ता नहीं दर्ज है। करीब एक वर्ष पूर्व दोनों पक्षों में दो फीट रास्ते को लेकर समझौता हुआ था। दो फीट छोड़कर श्याम सुंदर ने ईंट रखा था। सोमवार को श्याम सुंदर नींव खोदने लगे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष आपस में मारपीट पर उतारू थे। घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी मुसहा अवधराज और रामपुकार गिरि मौके पर पहुंचकर दोनों को हिरासत में लेकर थाने लाए। इस मामले में विधिक कारवाई कर दोनों को शांतिभंग में न्यायालय भेजा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।