car of teachers going to school collided with a bus deaths tragically driver and a teacher are seriously injured स्‍कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई, ड्राइवर समेत 3 की दर्दनाक मौत; एक टीचर गंभीर, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़car of teachers going to school collided with a bus deaths tragically driver and a teacher are seriously injured

स्‍कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई, ड्राइवर समेत 3 की दर्दनाक मौत; एक टीचर गंभीर

  • कानपुर के कल्याणपुर के नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा शिक्षिका थीं। उनकी तैनाती उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर सफीपुर में थी। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं। उनके साथ शिक्षिका अंजुला मिश्रा और रिचा अग्निहोत्री भी थीं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तान, संवाददाता, कानपुरTue, 15 April 2025 12:07 PM
share Share
Follow Us on
स्‍कूल जा रही शिक्षिकाओं की कार बस से टकराई, ड्राइवर समेत 3 की दर्दनाक मौत; एक टीचर गंभीर

Accident in Kanpur: यूपी के कानपुर में मंगलवार की सुबह-सुबह हादसा हो गया। इसमें स्‍कूल जा रहीं दो शिक्षिकाओं और ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक अन्‍य शिक्षिका बुरी तरह घायल हो गईं। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। ये शिक्षिकाएं रोज की तरह कार से अपने-अपने स्‍कूल जा रही थीं। कानपुर के बिठूर क्षेत्र में नारामऊ हाईवे पर यह हादसा हुआ।

कानपुर के कल्याणपुर के नया शिवली रोड निवासी 37 वर्षीय आकांक्षा मिश्रा शिक्षिका थीं। वर्तमान में उनकी तैनाती उन्नाव के कंपोजिट विद्यालय जमाल नगर सफीपुर में थी। मंगलवार सुबह वह रोज की तरह कार से विद्यालय जा रही थीं। इस दौरान उनके साथ 41वर्षीय शिक्षिका अंजुला मिश्रा निवासी विश्व बैंक बर्रा, रिचा अग्निहोत्री निवासी कल्याणपुर गूबा गार्डन भी थीं। सुबह करीब 7.30 बजे नारामऊ नई क्रॉसिंग के पास उनकी कार और बस में आमने-सामने टक्कर हो गई।

ये भी पढ़ें:5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी; रखने से किया इनकार

हादसे में तीनों शिक्षिकाएं और कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान शिक्षिका आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा की मौत हो गई। थोड़ी देर बाद कार ड्राइवर विशाल द्विवेदी निवासी कश्यप नगर कल्याणपुर को भी डॉक्‍टरों ने मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें:अतीक-अशरफ मर्डर के बाद 2 साल बाद भी गैंग एक्टिव, सीधा अपराध थमा; धमकी-वसूली जारी

हादसे की सूचना पहुंचते ही मचा कोहराम

हाईवे पर शिक्षिकाओं की कार एक्‍सीडेंट की सूचना पहुंचते ही उनके घरों में कोहराम मच गया। शिक्षिकाएं रोज सुबह जल्‍दी उठतीं और घर के सारे काम निपटा कर स्‍कूल जाया करती थीं। मंगलवार को भी वे रोज की तरह अपने-अपने घरों से स्‍कूल के लिए निकली थीं लेकिन थोड़ी ही देर बाद दर्दनाक हादसे की खबर आई। हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षि‍का आकांक्षा मिश्रा और अंजुला मिश्रा और ड्राइवर विशाल द्विवेदी के घरों में मातम पसरा है। उन्‍हें जानने वाले शिक्षक, कर्मचारी और छात्र भी बेहद दुखी हैं। वहीं घायल शिक्षिका रिचा अग्निहोत्री के जल्‍द स्‍वस्‍थ होने के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना कर रहे हैं।