Grand Welcome for Akhand Jyoti Rath in Musabani अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी में हुआ भव्य स्वागत, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsGrand Welcome for Akhand Jyoti Rath in Musabani

अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी में हुआ भव्य स्वागत

रथ का मुसाबनी में हुआ भव्य स्वागत मुसाबनी । संवाददाता अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।गुरु माता भगवती जन्म शताब्दी के अवसर

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाWed, 9 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी में हुआ भव्य स्वागत

मुसाबनी । अखंड ज्योति रथ का मुसाबनी पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया।गुरु माता भगवती जन्म शताब्दी के अवसर पर अखंड ज्योति रथ का पूरे देश में भ्रमण हो रहा है।इसी क्रम में हरिद्वार से आये रथ का मुसाबनी में नगर भ्रमण हुआ। रथ प्रमुख शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि शिव कुमार ने रथ के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि इसमें ज्योति कलश जो जल रही है, उसमें आध्यात्मिक शक्ति है। यह पवित्र भाव से कन्याओं के द्वारा गायत्री मंत्र के साधना से ज्योति जल रही है। उन्होंने कहा कि अखंड ज्योति रथ का भ्रमण 2026 तक देश के विभिन्न गांव में होगा। अखंड ज्योति रथ का सुरदा,मेड़िया, मुसाबनी नंबर 1, बसंती मंदिर, रांगामटिया,बी टाइप,गोड़पाड़ा में भव्य स्वागत किया गया। मुसाबनी 1 शिव मंदिर में अखंड ज्योति रथ के आगमन पर श्रद्धालुओं में उत्साह देखने को मिला। समाज के लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया। अखंड ज्योति के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए और पूजा-अर्चना की। संध्या काल मे शिव मंदिर में दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। जानकारी के अनुसार, अखंड ज्योति रथ को झारखंड के हर जिले में ले जाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र ज्योति के दर्शन कर सकें। इस धार्मिक यात्रा का उद्देश्य आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना और भक्ति भाव को प्रबल बनाना है। रथ के पहुंचने पर भक्तों ने मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन के साथ स्वागत किया। मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और श्रद्धालुओं ने अखंड ज्योति के समक्ष आस्था प्रकट की। इस दौरान पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना रहा। अखंड ज्योति रथ यात्रा के माध्यम से श्रद्धालु आध्यात्मिक लाभ प्राप्त कर सकेंगे और यह यात्रा पूरे झारखंड में धार्मिक एकता एवं समरसता का संदेश भी देगी। इस मौके पर गायत्री मंदिर के पंडित रामाशीष परिव्राजक, उषा देवी,सीमा देवी,शीला देवी,अमूल्य देवी, किरण सिंह,अल्पना सिंह आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।