Body of 65-Year-Old Man Found in Well in Ghaghra Area घाघरा में कुएं में गिरने से 65 वर्षीय ग्रामीण की मौत, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsBody of 65-Year-Old Man Found in Well in Ghaghra Area

घाघरा में कुएं में गिरने से 65 वर्षीय ग्रामीण की मौत

घाघरा थाना क्षेत्र के बुरहु गांव के 65 वर्षीय सोमा उरांव का शव बेलागड़ा के पुराने कुएं से बरामद किया गया। सोमा शुक्रवार को अपने घर से बाहर निकला था और लौटकर नहीं आया। ग्रामीणों ने रविवार को कुएं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाSun, 27 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
घाघरा में कुएं में गिरने से 65 वर्षीय ग्रामीण की मौत

घाघरा। घाघरा थाना क्षेत्र के बुरहु गांव निवासी 65 वर्षीय सोमा उरांव का शव रविवार को बेलागड़ा निवासी शांति देवी के पुराने कुएं से बरामद किया गया। सोमा शुक्रवार को अपराह्न करीब पांच बजे अपने घर से बिना किसी सूचना के बाहर निकला था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने शनिवार को उसकी खोजबीन की,लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।रविवार को जब ग्रामीण पानी भरने के लिए कुएं के पास गए, तो उन्होंने शव को देखा और घटना की जानकारी दी। कुआं छोटा और पुराना था,और सबसे बड़ी बात यह कि कुएं में मुंडेरा नहीं था। सोमा के बुरहु और बेलागड़ा गांव की दूरी लगभग दो किमी है।कुल मिलाकर संभावना जताई जा रही है कि सोमा अपने रिश्तेदार शांति देवी के घर आ रहा होगा। मुंडेरा नहीं होने के कारण वह कुएं में गिर गया,जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना स्थल पर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।