उग्रवाद में पति को खो चुकी किरण ने लगाई अनुकंपा पर नियुक्ति की गुहार
उपायुक्त ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन उपायुक्त ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन उपायुक्त ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन उपायुक्त ने दिया

गुमला संवाददाता उग्रवादी हिंसा में पति को खो चुकीं बसिया प्रखंड की किरण देवी ने मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात की और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग रखी। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस जन सुनवाई में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 25 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। आवेदनकर्ताओं ने सड़क,पेयजल, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, भूमि विवाद और आपदा राहत से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत कीं।करमटोली की फगली उरांव ने अत्यधिक वर्षा से घर ढहने की जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की।
डुमरवा ईंदटोली के ग्रामीणों ने चापाकल की मांग करते हुए पेयजल संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया। वहीं गुमला नगर की मिनी देवी ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का आवेदन दिया।इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के नामांकन,जलमीनार निर्माण और भूमि विवाद जैसे विषयों पर भी आवेदन प्राप्त हुए।उपायुक्त दीक्षित ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी माध्यम है। और हर मामले पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।