Gumla s Kirana Devi Seeks Job After Losing Husband to Maoist Violence उग्रवाद में पति को खो चुकी किरण ने लगाई अनुकंपा पर नियुक्ति की गुहार, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsGumla s Kirana Devi Seeks Job After Losing Husband to Maoist Violence

उग्रवाद में पति को खो चुकी किरण ने लगाई अनुकंपा पर नियुक्ति की गुहार

उपायुक्त ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन उपायुक्त ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन उपायुक्त ने दिया त्वरित कार्रवाई का आश्वासन उपायुक्त ने दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 28 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
उग्रवाद में पति को खो चुकी किरण ने लगाई अनुकंपा पर नियुक्ति की गुहार

गुमला संवाददाता उग्रवादी हिंसा में पति को खो चुकीं बसिया प्रखंड की किरण देवी ने मंगलवार को आयोजित जन शिकायत निवारण दिवस में उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित से मुलाकात की और अनुकंपा के आधार पर नौकरी की मांग रखी। उपायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित प्रक्रिया आरंभ करने का निर्देश दिया।समाहरणालय सभागार में आयोजित इस जन सुनवाई में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल 25 आवेदकों की समस्याएं सुनीं। आवेदनकर्ताओं ने सड़क,पेयजल, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, भूमि विवाद और आपदा राहत से संबंधित समस्याएं प्रस्तुत कीं।करमटोली की फगली उरांव ने अत्यधिक वर्षा से घर ढहने की जानकारी देते हुए मुआवजे की मांग की।

डुमरवा ईंदटोली के ग्रामीणों ने चापाकल की मांग करते हुए पेयजल संकट की ओर ध्यान आकर्षित किया। वहीं गुमला नगर की मिनी देवी ने गंभीर बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता का आवेदन दिया।इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय में छात्राओं के नामांकन,जलमीनार निर्माण और भूमि विवाद जैसे विषयों पर भी आवेदन प्राप्त हुए।उपायुक्त दीक्षित ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी माध्यम है। और हर मामले पर संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।