डीएसई ने की झारखंड शिक्षा परियोजना की समीक्षा बैठक
रायडीह टीम ऑफ द मंथ से सम्मानित रायडीह टीम ऑफ द मंथ से सम्मानित रायडीह टीम ऑफ द मंथ से सम्मानित रायडीह टीम ऑफ द मंथ से सम्मानित रायडीह टीम ऑफ द

गुमला संवाददाता जिला शिक्षा अधीक्षक नूर आलम खां की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड शिक्षा परियोजना के तहत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी,प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी व लेखापाल उपस्थित रहे। बैठक का आयोजन जिला परियोजना कार्यालय में किया गया।इस दौरान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ज्योति खलखो, सहायक अभियंता शमशाद अली, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी रोज मिंज तथा फील्ड मैनेजर रामचंद्र कुमार सिंह ने शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की। पदाधिकारियों ने ग्रीष्मावकाश उपरांत विद्यालय खुलते ही पाठ्यपुस्तकों के वितरण,बेंच-डेस्क की उपलब्धता, पेयजल, शौचालय व जर्जर भवनों की स्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।स्कूल
रुआर योजना के तहत विद्यालय से बाहर बच्चों के नामांकन की समीक्षा करते हुए हर माह 25 तारीख को पीटीएम आयोजित कर विद्यालयवार गुगल लिंक भरने के निर्देश भी दिए गए। सावित्रीबाई फुले योजना, प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति, साक्षरता कार्यक्रम,साइंस लैब,आईसीटी लैब, स्मार्ट क्लास और इंटीग्रेटेड लैब संचालन की प्रगति की समीक्षा भी की गई।बैठक के अंत में उपायुक्त द्वारा प्राप्त अनुमोदन के आधार पर प्रखंड संसाधन केंद्र रायडीह को टीम ऑफ द मंथ सम्मान से नवाजा गया। कामडारा के बीपीओ लाल चंद्र शेखर नाथ शाहदेव, लेखापाल सूफिया खान तथा डुमरी के बीपीओ तपेश्वर साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।