गुमला में आदिवासी संगठनों ने किया विरोध प्रदर्शन
गुमला में आदिवासी समुदाय ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाकर फ्लाईओवर के रैम्प के निर्माण का विरोध किया। आदिवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आगामी चुनावों में इसका...

गुमला, संवाददाता। जिले के आदिवासियों ने रविवार को जिला मुख्यालय के टावर चौक पर रांची के सिरम टोली में सरना स्थल के गेट के समीप फ्लाईओवर के रैम्प उतारे जाने के विरोध में सीएम हेमंत सोरेन पुतला दहन किया। पिछले तीन महीनों से इस मुद्दे पर आंदोलन कर रहे आदिवासी समुदाय ने शनिवार रात पुलिस बल के साथ फ्लाईओवर के रैम्प निर्माण कार्य फिर से शुरू किए जाने के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर अजित टोप्पो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी मनमानी कर रहे हैं,जबकि बहा लिंडा ने इसे आदिवासी समाज के अस्तित्व पर हमला बताया। नेल्सन भगत ने कहा कि सरकार के लिए केंद्रीय सरना स्थल को मिटाना आसान है,तो गांव पंचायतों के सरना स्थल को भी मिटाना कोई बड़ी बात नहीं। आदिवासी समुदाय के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को अनसुना किया गया,तो आगामी चुनावों में इसका जवाब दिया जाएगा। देवेंद्र लाल उरांव और सुबोध उरांव ने कहा कि सरकार विकास के नाम पर आदिवासियों की संस्कृति और धर्म धरोहर को नष्ट कर रही है। जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। मौके पर सुनील, चन्द्रदेव राजू, विकास उरांव, नितेश उरांव, पुष्पा उरांव समेत कई अन्य आदिवासी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।