Fraud Incident in Godda Woman Loses 39 200 from Bank Account महिला के खाते से 39,200 रुपए की निकासी, Godda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGodda NewsFraud Incident in Godda Woman Loses 39 200 from Bank Account

महिला के खाते से 39,200 रुपए की निकासी

गोड्डा जिले के अमडीहा गांव में एक महिला के साथ ठगी हुई है, जिसमें उनके बैंक खाते से 39,200 रुपये की अवैध निकासी की गई। पीड़िता शीला देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि हाल ही में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोड्डाThu, 10 April 2025 04:48 AM
share Share
Follow Us on
महिला के खाते से 39,200 रुपए की निकासी

गोड्डा । गोड्डा जिला के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडीहा गांव की एक महिला के साथ ठगी की घटना घटी है , जिसमे उनके बैंक खाते से कुल 39 ,200 रुपए ठगो द्वारा उड़ा लिए गए । इस मामले को लेकर बुधवार को पीड़िता शीला देवी ने नगर थाना में आवेदन दिया है । इस ठगी की घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि उनके बैंक खाते से चार बार में कुल 39,200 रुपये की अवैध निकासी की गई है। जहां पहली बार 9,900 रुपये, दूसरी बार 9,900 रुपये, तीसरी बार 9,900 रुपये और चौथी बार 9,500 रुपये ठगो द्वारा निकाल लिए गए । महिला का आरोप है कि हटिया चौक स्थित एक सीएससी दुकानदार के पास कुछ दिन पहले उन्होंने मोबाइल नंबर अपडेट करवाया था और अंगूठा भी लगाया था। उसी के बाद से उनके खाते से पैसे कटने लगे और जब तक उन्हें जानकारी मिली, तब तक वे ठगी का शिकार हो चुकी थीं। बैंक जाने पर बैंक कर्मियों ने उन्हें थाने जाकर मामला दर्ज कराने की सलाह दी। महिला ने अपनी बेटी के साथ नगर थाना पहुंचकर आवेदन सौंपा और बैंक से मिले सभी दस्तावेज को भी पुलिस को सौंपा है । इस घटना को लेकर नगर थाना प्रभारी दिनेश महली ने बताया की महिला के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है और पूरे मामले की जांच की जा रही है । बताते चले की इन दिनों सीएसपी और सीएससी संचालक गरीब और लाचार लोगों से उनके अंगुठे का निशान लेकर इस तरह की ठगी की घटना को अंजाम देते है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।