महायज्ञ में विधि व्यवस्था को लेकर सहयोग की मांग
बगोदर में बेको में बने शिव पंच मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 29 अप्रैल से 9 मई तक 11 दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ कमेटी ने प्रशासन से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवेदन दिया है। पहले...

बगोदर, प्रतिनिधि। बेको में नवनिर्मित शिव पंच मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित होनेवाले 11 दिवसीय महायज्ञ में विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर यज्ञ कमेटी ने एसडीएम को आवेदन दिया है। यज्ञ कमेटी के सचिव टेकलाल चौधरी के द्वारा एसडीएम को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि 29 अप्रैल से 9 मई तक मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। पहले दिन भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। महायज्ञ के दौरान कई तरह का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। साथ ही गणमान्य लोगों की भी उपस्थिति होगी। इसे देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासनिक सहयोग की मांग की गई है। बता दें कि साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से बेको में शिव पंच मंदिर का निर्माण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।