प्रखंड कार्यालय के समक्ष आजसू का धरना आज
आजसू पार्टी 26 मार्च को जमुआ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी। पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि राज्य खाद्य निगम के गोदाम से गरीब कार्डधारकों के लिए आवंटित अनाज की...

जमुआ, प्रतिनिधि। कई मांगों के समर्थन में आजसू पार्टी 26 मार्च को प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी। इस बाबत आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि राज्य खाद्य निगम के जमुआ स्थित गोदाम से गरीब कार्डधारकों के लिये आवंटित 35 हजार क्विंटल अनाज की कालाबाजारी की गई है, जिसे बैकलॉग बताकर लीपापोती की जा रही है। इतना ही नहीं दिशा की बैठक में बैकलॉग समाप्त करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है, जो न्यायोचित नहीं है। जमुआ के कार्डधारकों को बीते दो माह से राशन भी नहीं दिया गया है। कहा कि अंचल कार्यालय की उदासीनता के कारण छात्र नौजवान को समय पर जाति और आवासीय प्रमाण पत्र नहीं मिल रहा है। रैयतों का दाखिल खारिज का कार्य कार्यालय में लंबित रहता है। क्षेत्र में अवैध खनन खुलेआम हो रहा है। कहा कि इन्हीं सवालों को लेकर 26 मार्च को आजसू प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।