AJSU Party Protests in Jamua Demanding Action Against Ration Backlog and Corruption आठ सूत्री मांगों के समर्थन में आजसू ने दिया धरना, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsAJSU Party Protests in Jamua Demanding Action Against Ration Backlog and Corruption

आठ सूत्री मांगों के समर्थन में आजसू ने दिया धरना

जमुआ में आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दिया। उन्होंने बीडीओ को मुख्यमंत्री के नाम एक आठ सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रमुख मांगें राशन का बैकलॉग खत्म करना, जाति और आय प्रमाण...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 27 March 2025 02:45 AM
share Share
Follow Us on
आठ सूत्री मांगों के समर्थन में आजसू ने दिया धरना

जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड कार्यालय के समक्ष बुधवार को आजसू पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना दिया गया। धरना के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम से एक आठ सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया।

इस बाबत आजसू पार्टी के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने बताया कि जमुआ प्रखंड के अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में डीलरों के द्वारा कार्डधारियों का अंगूठा जनवरी, फरवरी का ले लिया गया है और गोदाम से जनवरी फरवरी का राशन नहीं देकर मार्च माह का डीलरों के यहां खाद्यान्न भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले जनवरी, फरवरी माह का खाद्यान्न भेजा जाए। बताया कि जमुआ प्रखंड में करीब 35 हजार क्विंटल राशन का बैकलॉग है और बैकलॉग को समाप्त करने की नियत से जनवरी, फरवरी माह का राशन कार्डधारियों को नहीं दिया जा रहा है। ताकि अनाज की कालाबाजारी की जा सके। कहा कि बैकलॉग को लेकर छह माह पूर्व हाईकोर्ट रांची में एक याचिका दायर की गई है। जब तक इस संदर्भ में कोर्ट का निर्णय कुछ नहीं आ जाता है तब तक बैकलॉग को समाप्त नहीं किया जाए।

बताया कि अंचल कार्यालय में अधिकांश लोगों का दाखिल खारिज नहीं किया जाता है। छात्र, छात्राओं का जाति,आवासीय एवं आय प्रमाण पत्र निर्गत समय पर नहीं किया जाता है। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामान करना पड़ता है। इसलिए अंचल अधिकारी को अविलंब यहां से किसी दूसरी जगह हस्तांतरण किया जाए। बताया कि जमुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्रसव करने के लिए प्रत्येक महिला से वहां पदस्थापित एक एनएम द्वारा रिश्वत लिया जाता है। कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में सर्वे के नाम पर प्रति व्यक्ति से पंचायत सचिव के द्वारा रुपए लिया जा रहा है। जिसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाये। खोरीमहुआ अनुमंडल अंतर्गत कई जगहों पर अवैध रूप से माइंस का संचालन हो रहा है, जिसे चिन्हित कर कार्रवाई की जाये। कहा कि जमुआ प्रखंड व अंचल कार्यालय से सूचना का अधिकार अधिनियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा है। प्रत्येक आवेदन का अपील करना पड़ता है। इस पर कार्रवाई की जाये। महिला सम्मान योजना के तहत वंचित महिलाओं को सम्मान राशि अविलंब दिया जाए। मौके पर मुख्य रुप से खुशी दास, लक्ष्मण दास, बासुदेव यादव, रामेश्वर यादव, मो मुस्लिम अंसारी, नंदकिशोर राम, बिनोद तुरी, सुदामा देवी, सीता देवी, आरती देवी, रीना देवी समेत दर्जनों लोग शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।