Deori Police Arrests Shahid Ansari in Minor Student Murder Case छात्रा की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsDeori Police Arrests Shahid Ansari in Minor Student Murder Case

छात्रा की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

देवरी थाना कांड संख्या 76/24 के तहत एक नाबालिग छात्रा की हत्या के मामले में फरार आरोपी शाहिद अंसारी को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। छात्रा का शव 12 सितंबर 2024 को घोसे गांव के खेत से मिला था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 15 May 2025 03:36 AM
share Share
Follow Us on
 छात्रा की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना कांड संख्या 76/24 के तहत एक गांव की नाबालिग छात्रा की हत्या करने के मामले में फरार आरोपी शाहिद अंसारी ग्राम घसकरीडीह (मंझलाडीह) को देवरी पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में गिरिडीह जेल भेज दिया। देवरी थाना के एसआई रिशु सिन्हा ने बुधवार को उक्त जानकारी दी। बता दें कि 12 सितम्बर 2024 को सतरह वर्षीय छात्रा का शव घोसे गांव के खेत में अवस्थित एक सिंचाई कूप से बरामद किया गया था। मामले में छात्रा के पिता द्वारा देवरी थाना में दो आरोपियों में विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

जिसमें आवेदन के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। जिसमें मामले के बाद आरोपी फरार चल रहा था। बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार रात पुलिस बल द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें आरोपी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।