गांडेय सीएचसी की बैठक में एनक्वैश अवार्ड पर चर्चा
गांडेय सीएचसी परिसर में चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें एनक्वैश अवार्ड पर चर्चा हुई। गांडेय प्रखंड के तीन आरोग्य मंदिरों को इस अवार्ड के लिए चयनित किया गया...

गांडेय। गांडेय सीएचसी परिसर में सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी अबु कासिफ हसन की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में एनक्वैश अवार्ड के विषय में चर्चा की गई।
बता दें कि गांडेय प्रखंड के तीन आरोग्य मंदिर क्रमशः अहिल्यापुर, भदवा और अहिल्यापुर का चयन एनक्वैश अवार्ड के लिए किया गया है। 22 और 23 अप्रैल को केन्द्रीय कमेटी की टीम आरोग्य मंदिर का दौरा करने पहुंचेगी। निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रभारी ने तीनों आरोग्य मंदिर के सीएचओ के साथ बैठक करके कई निर्देश दिये। प्रभारी ने निरीक्षण के पूर्व भवन और परिसर की साफ सफाई, भवन और अहाते की दीवारों पर 6 प्रकार के लोगो बनवाने, योग स्थल, गार्डन तैयार रखने आदि का निर्देश दिया। जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतर करने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एनक्वैश अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए बीते दिनों राज्यस्तरीय टीम के निरीक्षण में गांडेय प्रखंड के 13 आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तीन को नामित किया गया था। आगामी 22 और 23 अप्रैल को केंद्रीय टीम गांडेय पहुंचेगी। केंद्रीय टीम उक्त तीनों अहिल्यापुर, भदवा और बुधुडीह का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करेगी। यदि आरोग्य मंदिर का प्रदर्शन बेहतर रहा तो उन्हें अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में बीपीएम शिवनारायण मंडल, सीएचओ मनोज बैरवा, रश्मि दहंगा, तनवीर आलम, एएनएम सुनीता सोरेन, सोनम मंडल, एमपीडब्ल्यू केशव क्रांतिकारी, बलमिना टुडू, नीलम खातून, हीरालाल टुडू आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।