Gandey Chief Protests Corruption Demands Action Against Officials प्रमुख ने अंचल कार्यालय के बाहर किया हंगामा, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsGandey Chief Protests Corruption Demands Action Against Officials

प्रमुख ने अंचल कार्यालय के बाहर किया हंगामा

गांडेय के प्रमुख राजकुमार पाठक ने स्थानीय अधिकारियों के भ्रष्टाचार के खिलाफ हंगामा किया। उन्होंने विधायक कल्पना सोरेन और गिरिडीह डीसी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की। प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 15 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
प्रमुख ने अंचल कार्यालय के बाहर किया हंगामा

गांडेय, प्रतिनिधि अंचल एवं प्रखंड में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर बुधवार को गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने हंगामा किया। प्रमुख ने मामले को लेकर गांडेय विधायक कल्पना सोरेन मुर्मू और गिरिडीह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को आवेदन देकर कारवाई की मांग किया है । आवेदन के माध्यम से प्रमुख ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय जनता की ओर से प्रखंड व अंचल कर्मियों के भ्रष्टाचार में लिप्त होने की शिकायतें मिल रही हैं। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मियों में राजस्व कर्मचारी रामनरेश चौधरी, उमेश कुमार महतो, संदीप मोदी समेत प्रखंड कार्यालय में कार्यरत पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक पवन कुमार रश्मि व सन्नी कुमार शामिल हैं।

उन्होंने सभी पर भ्रष्टाचार में डूबे रहने का आरोप लगाते हुए उपरोक्त कर्मियों के क्रियाकलापों की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग किया है। बता दें कि बुधवार को कुछ ग्रामीण प्रमुख कार्यालय पहुंचे। ग्रामीण अंचल कार्यालय में काम को लेकर लगातार चक्कर लगाने के बाद भी कार्य नहीं होने की शिकायत प्रमुख से किया। ग्रामीणों की समस्या सुनकर सभी फरियादियों को लेकर प्रमुख अंचल कार्यालय पहुंचे । दिन के लगभग 12 बजने के बाद भी अंचल के अधिकतर कर्मी अनुपस्थित थे । कर्मियों के अनुपस्थित रहने पर प्रमुख ने फरियादियों के साथ हंगामा किया। प्रमुख ने कार्यशैली में सुधार नहीं होने पर कार्यालय में तालाबंदी करने की भी चेतावनी दिया । मौके पर मोहन हाजरा, श्याम पाठक, राजेश सिन्हा समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।