कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू
गिरिडीह के सिहोडीह में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के लिए कलश यात्रा का आयोजन किया गया। महिलाएं और कुंवारी कन्याएं कलश लेकर निकलीं, जबकि पुरुष श्रद्धालु भी शामिल हुए। यह यात्रा आदर्श नगर छठ घाट पर...

गिरिडीह, प्रतिनिधि। सिहोडीह में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला स्थित स्तुती बैंक्वेट हॉल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यहां से महिलाएं व कुंवारी कन्याएं माथे पर कलश लेकर निकली। कलश यात्रा में काफी संख्या में पुरुष श्रद्धालु भी शामिल थे। श्रद्धालु पूरे उत्साह के साथ देवी-देवताओं का जयकारा लगा रहे थे। जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा सिहोडीह के चौधरी मोहल्ला से निकलकर आसपास क्षेत्र का भ्रमण करते हुए उसरी नदी के आदर्श नगर छठ घाट पहुंची। यहां पंडितों ने विधि-विधान के साथ कलश में जल भरवाया है। इसके बाद कलश यात्रा वापस चौधरी मोहल्ला सिहोडीह में जाकर समाप्त हुई। भागवत कथा के आयोजक गिरिडीह के प्रसिद्ध उद्योगपति अजय बगड़िया और संगीता बगड़िया है। अजय बगड़िया ने बताया कि सोमवार 28 अप्रैल से 5 मई तक द्वारिका दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध भागवत कथा वाचक प्रशांत मुकुट प्रभु के द्वारा भागवत कथा कही जाएगी। बताया कि प्रतिदिन शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का प्रवचन दिया जाएगा। उन्होंने सभी भक्तजनों को भागवत कथा का अमृत पान करने हेतु आमंत्रित किया है। बगड़िया ने कहा कि वर्तमान समय में श्रीमद् भागवत गीता के उपदेश ही मानव मात्र का कल्याण कर सकता हैं। इस कथा का उद्देश्य लोगों के मध्य भक्ति भाव की धारा प्रभावित करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।