Illegal Mining Threatens Natural Resources in Kankarile Hills मोरम का उत्खनन कर अवैध कारोबार, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIllegal Mining Threatens Natural Resources in Kankarile Hills

मोरम का उत्खनन कर अवैध कारोबार

खोरीमहुआ में खनन माफियाओं ने कंकड़िले पहाड़ियों पर अवैध उत्खनन शुरू कर दिया है, जिससे प्राकृतिक सम्पदा को नुकसान पहुँच रहा है। स्थानीय समाजसेवी किशोर वर्णवाल ने बताया कि लाल मोरम के उत्खनन का कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 4 May 2025 03:42 AM
share Share
Follow Us on
मोरम का उत्खनन कर अवैध कारोबार

खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। कोयला, अबरख, पत्थर के अवैध उत्खनन के बाद इन दिनों खनन माफियाओं की नजर कंकड़िले पहाड़ियों पर है जो अवैध उत्खनन कर प्राकृतिक सम्पदा को नष्ट करने में लगे हुए हैं। मामला धनवार प्रखण्ड के घोड़थम्भा ओपी क्षेत्र के करगाली, लगठाही, गलवाती, भुतहा का है। जहां बिहार तथा कोडरमा के साथ-साथ स्थानीय खनन माफियाओं द्वारा स्थानीय लोगों से मिलकर सरकार को मिलने वाले भारी राजस्व की क्षति पहुंचाई जा रही है। इस संबंध में स्थानीय समाजसेवी सह सांसद प्रतिनिधि किशोर वर्णवाल ने बताया कि उक्त लाल मोरम को बिहार से आनेवाले लोगों द्वारा सरकारी कार्यों के लिए ले जाने की बात कही जा रही थी।

इसलिए स्थानीय लोगों ने इसका विरोध नहीं किया पर जानकारी मिल रही है कि मोरम का न तो चालान है और न ही उत्खनन करने का कोई परमिशन। अगर इस पर रोक नहीं लगाई गई तो प्राकृतिक सम्पदा पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। क्या कहते हैं एसडीएम: खोरीमहुआ अनुमण्डल पदाधिकारी अनिमेश रंजन ने कहा कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली है। जिसको लेकर टीम गठित की गई है। जिसमें डीएसपी, खनन पदाधिकारी सहित अन्य टास्क फोर्स के लोगों की उपस्थिति में बहुत जल्द कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अवैध उत्खन्न में संलिप्त लोगों को चिन्हित किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।