Incomplete PCC Path Construction in Pipratand Colony Villagers Demand Action विधायक मद से बनने वाली पीसीसी पथ करीब डेढ़ वर्ष से अधूरा , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsIncomplete PCC Path Construction in Pipratand Colony Villagers Demand Action

विधायक मद से बनने वाली पीसीसी पथ करीब डेढ़ वर्ष से अधूरा

डुमरी के पिपराटांड़ कॉलोनी में विधायक मद से बन रहा पीसीसी पथ डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य ने बीडीओ को आवेदन देकर निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग की है। कार्य में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSun, 27 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
विधायक मद से बनने वाली पीसीसी पथ करीब डेढ़ वर्ष से अधूरा

डुमरी, प्रतिनिधि। इसरी उत्तरी पंचायत के पिपराटांड़ कॉलोनी में विधायक मद की राशि से बननेवाली पीसीसी पथ करीब डेढ़ वर्ष से अधूरा पड़ा है। ईट बिछाकर संवेदक द्वारा पथ का कार्य अधूरा ही छोड़ दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत पर जिप सदस्य सुनीता कुमारी मौके पर पहुंची और मामला जानने के बाद बीडीओ को आवेदन देकर पीसीसी पथ पूर्ण कराने की मांग की है। आवेदन में जिप सदस्य ने वर्ष 22-23 में पिपराटांड़ कॉलोनी में बांका के घर से इंदर पंडित के घर के आगे तक 6 लाख 12 हजार की लागत से विधायक निधि से बननेवाले पीसीसी पथ निर्माण कार्य करीब 2 वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। पथ निर्माण कार्य में ईट बिछाकर करीब 3 लाख राशि की निकासी कर ली गई पर निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नहीं किया गया है। वर्तमान पीसीसी पथ निर्माण कार्य के लिए लगाया गया ईट टूटकर खराब हो गया है। इसकी जांच पड़ताल कर पीसीसी पथ निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई करते हुए दूसरी ईट लगाकर गुणवत्तापूर्ण काम कर योजना कार्य शीघ्र पूरा कराने की मांग की है। साथ ही जिप सदस्य ने आवेदन की प्रतिलिपि उपायुक्त को भी भेज दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।