Koderma Police Intensifies Investigation into Matric Exam Question Paper Leak in Giridih मैट्रिक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में की जांच , Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsKoderma Police Intensifies Investigation into Matric Exam Question Paper Leak in Giridih

मैट्रिक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में की जांच

गिरिडीह में मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गिरिडीह का दौरा किया, जहां उन्होंने आरोपियों के परिजनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 6 March 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
मैट्रिक पेपर लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने गिरिडीह में की जांच

गिरिडीह। जैक द्वारा ली जा रही मैट्रिक परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक मामले में कोडरमा पुलिस ने अनुसंधान तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कोडरमा पुलिस की एक टीम बुधवार को एक बार फिर गिरिडीह आयी और मामले का अनुसंधान किया। साथ ही गिरिडीह एसआईटी के साथ एक बैठक की। एसडीपीओ कोडरमा अनिल कुमार सिंह की अगुवाई में टीम यहां आयी थी। गिरिडीह आने के बाद एसडीपीओ कोडरमा शहर के न्यू बरगंडा स्थित रानी मिश्रा के घर गये। इसी घर से कोडरमा पुलिस ने प्रश्न पत्र लीक मामले के मास्टर माइंड समेत छह आरोपियों को पकड़ा था। गिरफ्तार आरोपियों में रानी मिश्रा के दो नाती कृष्णा पांडेय एवं अंशु पांडेय भी शामिल थे। एसडीपीओ कोडरमा कृष्णा एवं अंशु पांडेय के परिजनों से आवश्यक पूछताछ की और जानकारी ली। इसके बाद एसडीपीओ कोडरमा समाहरणालय गये और मामले को लेकर गिरिडीह एसआईटी के साथ एक बैठक की। बैठक में क्या हुआ इसका खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि चर्चा है कि बैठक में प्रश्न पत्र को स्ट्रांग रूम में रखने के दौरान हुई चूक पर चर्चा हुई है। इसके अलावा किस पदाधिकारी के जिम्मा पूरी व्यवस्था देखना था, किस पुलिस अधिकारी को सुरक्षा व्यवस्था देखने का जिम्मा मिला था, कौन कौन से कर्मी तैनात थे, किन जवानों को तैनात किया गया था, ऐसी क्या परिस्थिति बनी की टोटो (ई रिक्शा) मंगाना पड़ा, बिजली कब गुल हुई थी, प्रश्न पत्र को सीरियल नंबर से रखने के दरमियान इस कार्य के लिए तैनात शिक्षकों को जानकारी कैसे नहीं मिली, इसके बाद जब प्रश्न पत्र के बंडल को तिसरी बीडीओ द्वारा लिया गया तो उन्हें कैसे पता नहीं चला, जिस अग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय में प्रश्न पत्र का बंडल गया था तो उन्हें क्यों नहीं पता चला आदि सभी सवालों के जवाब भी बैठक में कोडरमा पुलिस ने तलाशने का प्रयास किया है।

इस मामले में कइयों से पूछताछ की है संभावना

बताया जाता है कि इस मामले में कोडरमा एसडीपीओ द्वारा कई कर्मियों से पूछताछ करने की संभावना है। कोडरमा पुलिस मामले में कोषागार पदाधिकारी, तिसरी बीडीओ, अग्रवाला प्लस टू उच्च विद्यालय के उस वक्त के केन्द्राधीक्षक, स्ट्रांग रूम में तैनात सभी 10 शिक्षकों, स्ट्रांग रुम प्रभारी, पुलिस पदाधिकारी और जवान से भी पूछताछ कर सकती है। हालांकि देर शाम को कोडरमा पुलिस की टीम वापस लौट गयी। किसी से पूछताछ की कोई बात सामने नहीं आयी।

क्या है मामला

यहां बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के दो विषय अंग्रेजी और हिंदी का प्रश्न पत्र वायरल हो गया था। बाद में जब परीक्षा हुई तो वायरल प्रश्न पत्र और परीक्षार्थियों के मिले प्रश्न पत्र के सवाल हू ब हू मिल गए थे। इसके बाद जांच शुरू हुई और कोडरमा एसडीपीओ अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने एक के बाद कई स्थानों पर छापा मारा.। कइयों को गिरफ्तार करने के बाद 25 फरवरी को टीम गिरिडीह पहुंची और यहां से छह लोगों को पकड़ा गया। इसके बाद यह साफ हुआ कि प्रश्न पत्र की चोरी गिरिडीह के स्ट्रांग रूम से की गई थी फिर उसे वायरल किया गया था।

वर्जन

प्रश्न पत्र लीक मामले में अनुसंधान के लिए गिरिडीह आये हुए थे। गिरफ्तार आरोपियों के परिजनों से आवश्यक पूछताछ की गई है। इसके अलावा एसआईटी के साथ एक बैठक की गई है। --अनिल कुमार सिंह, एसडीपीओ कोडरमा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।