मनरेगा लोकपाल ने की योजनाओं की जांच
गिरिडीह मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 पंचायत में मनरेगा एक्ट और अंबुआ आवास योजना की जांच की। कई आम बागवानी योजनाओं में पौधे नहीं मिले और तालाबों में अनियमितता पाई गई।...

गांडेय, प्रतिनिधि। गिरिडीह मनरेगा लोकपाल तमन्ना प्रवीण ने बुधवार को गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करके मनरेगा एक्ट और अंबुआ आवास योजना की जांच किया । इस क्रम में मनरेगा लोकपाल ने केदुआटांड में लाल मुर्मू , मंजू मुर्मू ,बबीता हांसदा का आम बागवानी योजना, गोदलीटांड में लोबीन सोरेन , बोनेश्वर मुर्मू , लोबिन मरांडी , सालखन टुडू , लम्बुआ टुडू , का बिरसा आम बागवानी योजना इसके साथ इरकिया में रामेश्वर टुडू का तालाब निर्माण सहित योजनाओं का जांच किया । जांच के क्रम में कई आम बागवानी योजना में पौधे नहीं मिले जबकि कुछ तालाबों में अनियमितता प्रतीक हुई ।
इसके अलावा मनरेगा लोकपाल ने पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करके अबुआ आवास और पीएम आवास योजना की भी जांच किया । इस विषय में मनरेगा लोकपाल ने कहा कि ग्रामीणों से शिकायत मिली थी कि उक्त पंचायत में मनरेगा एक्ट की योजनाओं की अनियमितता बरती गई थी । ग्रामीणों के आवेदन के आलोक में योजनाओं की जांच की गई । जांच के क्रम में कई आम बागवानी के पौधे पानी के अभाव में नष्ट मिले । जिस योजनाओं में पौधे नष्ट हुए हैं उन्हें दुबारा लगाने की तैयारी की जा रही है । आम बागवानी के नष्ट योजनाओं को दुबारा से लगाया गया है । जिन तालाबों में अनियमितता मिली है उक्त तालाब के अभिलेख की जांच की जा रही है । मौके पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अलाउद्दीन अंसारी , रोजगार सेवक ,जेई, दिनेश राय , गोपाल यादव, संदीप यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।