विवाहिता का शव मिलने के मामले में पति समेत सात पर केस
देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह गांव में 34 वर्षीय महिला कौशल्या देवी का शव उसके घर में मिला। पुलिस ने पति अशोक पंडित समेत सात परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। मृतका के पिता की शिकायत पर यह कार्रवाई...

देवरी, प्रतिनिधि। देवरी थाना क्षेत्र के सिकरूडीह गांव में 34 वर्षीय महिला कौशल्या देवी का सोमवार को उसके घर के कमरे में शव मिलने के मामले में पुलिस ने पति अशोक पंडित समेत परिवार के कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक महिला के पिता तिसरी के नैयाडीह गांव निवासी तिलो पंडित की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई की। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने मंगलवार को उक्त जानकारी दी। इस संबंध में पिता तिलो पंडित ने बताया कि छह साल पूर्व अपनी पुत्री कौशल्या की शादी सिकरूडीह गांव के अशोक पंडित के साथ की थी। जिसे एक भी बच्चा नहीं हुआ था। बच्चा नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित किया जाता था। इसी क्रम में सोमवार को साजिश के तहत पुत्री कौशल्या को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी। इस मामले में उन्होंने पति अशोक पंडित, गोतनी बैचनी देवी समेत गायत्री देवी, पूनम देवी, नीलम देवी, प्रवीण पंडित व पवन पंडित समेत कुल सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से की है। थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि आवेदन के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।