Raid on Rice Warehouse in Ratanpura SDM Discovers Mid-Day Meal Rice Stock धान गोदाम में एसडीओ ने की छापेमारी, सील करने का निर्देश, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsRaid on Rice Warehouse in Ratanpura SDM Discovers Mid-Day Meal Rice Stock

धान गोदाम में एसडीओ ने की छापेमारी, सील करने का निर्देश

जमुआ प्रखंड के रतनपुरा में धान गोदाम पर खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन ने छापेमारी की। अंधेरे के कारण जांच रोकनी पड़ी। गोदाम में मिड डे मील के लिए चावल मिला। एसडीओ ने गोदाम सील करने का निर्देश दिया और दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 10 April 2025 04:49 AM
share Share
Follow Us on
धान गोदाम में एसडीओ ने की छापेमारी, सील करने का निर्देश

रेम्बा, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखंड के हीरोडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत रतनपुरा में स्थित एक धान गोदाम में गुप्त सूचना के आधार पर खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन ने बुधवार देर शाम छापेमारी की। छापामारी के दौरान अंधकार हो जाने के कारण जांच को बीच में रोकना पड़ा और अनुमंडल अधिकारी ने जमुआ बीडीओ को गोदाम सील करने का निर्देश दिया। इस बाबत एसडीओ ने बताया कि छापामारी के क्रम में मिड डे मील में उपयोग होनेवाला चावल व्यापक स्तर पर मिला है। अंधकार होने के कारण पूरी जांच नहीं हो सकी। अनुमंडल अधिकारी ने स्थानीय बीडीओ अमल कुमार को गोदाम सील करने का निर्देश दिया है। कहा कि दिन के उजाले में पूरी जांच की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक गोदाम को सील करने की प्रक्रिया चल रही थी। बता दें कि उक्त गोदाम जमुआ कोडरमा मुख्य मार्ग में रतनपुर के पास स्थित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।