रामनवमी पर रक्तदान शिविर का आयोजन
हजारीबाग में रामनवमी के अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन द्वारा 6 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों और रक्त की कमी से ग्रसित व्यक्तियों की सहायता के लिए...

हजारीबाग । रामनवमी के अवसर पर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में छह अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में किया गया। थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों एवं रक्त की कमी से पीड़ित व्यक्तियों के ब्लड की मुहैया कराने के लिए आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल जैन ने किया गया। शिविर का शुभारंभ एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य सूरज जैन एवं अमरजीत साहू ने 15वीं बार रक्तदान करके किया। रक्तदान करने वाले में असित कमाल, विकास जैन सेठी, संजय जैन लुहाड़िया, आफताब आलम, कार्तिके इक्का, चंदन पासवान, मो इरफान, अनीस रजा, संजय कुमार, रंजीत कुमार, अंकित सिंह, रामकुमार, अमर कुमार आदि शामिल थे। शिविर को सफल बनाने महासचिव विनीत छाबड़ा, कार्यकारिणी सदस्य सूरज जैन, मेडिकल कॉलेज के टेक्नीशियन मुरली प्रजापति, मुकीम अख्तर, आर् खैरी, शमशाद, मधु कुमारी, रीमा कुमारी, उदय कुमार, शीला कुमारी, निहाल राज सुशील सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।