सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
हजारीबाग में ओम आरोहनम संस्था द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल, विधायक प्रदीप प्रसाद और अन्य अतिथियों ने किया। भाजपा नेत्री शेफाली...

हजारीबाग। ओम आरोहनम संस्था के द्वारा सर्वाइकल कैंसर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को रिंग एंड रोजेस में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, विशेष अतिथि अंतरराष्ट्रीय निदेशक जितेंद्र सिंह चौहान एवं लायंस इंटरनेशनल स्टेट कन्वेनर सीमा वाजपई ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेत्री सह ओम आरोहणाम् संस्थान की संस्थापिका शेफाली गुप्ता ने की। समस्त संस्था की ओर से विजय जैन ने शेफाली गुप्ता का शॉल व दुपट्टा उढ़ाकर सम्मान किया। विजय जैन ने कहा कि जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाईजेशन के द्वारा जल्द ही एक कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम हजारीबाग में होगा। भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।