यूपीएससी की परीक्षा में सफल आस्था को विधायक और एसडीपीओ ने सम्मानित किया
आस्था शरण ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 354 वां रैंक प्राप्त किया है। विधायक मनोज कुमार यादव और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने उन्हें सम्मानित किया और कहा कि आस्था युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत...

बरही प्रतिनिधि। यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में 354 वां रैंक प्राप्त करने वाली आस्था शरण को विधायक मनोज कुमार यादव और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शनिवार को विधायक मनोज कुमार यादव और एसडीपीओ अजीत कुमार विमल आस्था के पंचमाधव पंचायत स्थित जरहिया गांव पहुंचे और उनकी सफलता पर उन्हें सम्मानित किया। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि आस्था जिले भर के छात्र छात्राओं और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई हैं। अब यहां के छात्र छात्राएं भी आस्था से सीख लेकर प्रतियोगिता परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने का प्रयास करेंगे। विधायक और एसडीपीओ ने आस्था का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि बरही के एक गांव से पहली बार एक छात्रा ने आईएएस की परीक्षा पास की है। आस्था को सम्मानित करने वालों में सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद यादव, नारायण यादव, राजकुमार यादव, मुन्ना यादव, मुखिया प्रतिनिधि हरेंद्र गोप, मुन्ना यादव, सुरेश यादव, दिलीप यादव, वीरेन्द्र यादव शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।