Mangala Procession Celebrated in Rural Areas of Katkamsandi and Katkamdag ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर शाम निकला मंगला जुलूस, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsMangala Procession Celebrated in Rural Areas of Katkamsandi and Katkamdag

ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर शाम निकला मंगला जुलूस

कटकमसांडी में मंगलवार शाम मंगला जुलूस का आयोजन किया गया। युवाओं ने धुन पर थिरकते हुए करतब दिखाए। जुलूस का आयोजन शिव मंदिर में पूजा के बाद किया गया। 1955 से शुरू हुई यह परंपरा अब ग्रामीण क्षेत्रों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागWed, 19 March 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण क्षेत्रों में भी देर शाम निकला मंगला जुलूस

कटकमसांडी। प्रतिनिधि मंगलवार को देर शाम ग्रामी क्षेत्रों में भी मंगला जुलूस निकाला गया। जुलूस देर रात तक गांव में घूमता रहा ।इस दौरान युवाओं ने जहां ताशा की धुन पर थिरकते नजर आए वहीं लोगों ने तलवार और लाठी डंडा का एक से बढ़कर करतब दिखाते नजर आए । नावाडीह युवा संघ ने शाम सात बजे से शिव मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर जुलूस निकाला ।वहीं खपरियावां ,सिरसी ,मेयातू ,पसरा , लुपूंग आदि की गांवों में मंगला जुलूस निकाला गया । मंगला जुलूस को लेकर कटकमदाग और कटकमसांडी प्रखंड प्रशासन मुस्तैद नजर आए । कटकमदाग सीओ विजय कुमार महतो, बीडीओ शिव बालक प्रसाद , थाना प्रभारी पंकज कुमार , कटकमसांडी सीओ अनील कुमार गुप्ता , थाना प्रभारी राजवल्लव कुमार ,पेलावल ओपी प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ गस्ती करते नजर आए ।

1955 में पहली बार मंगला जुलूस निकालने की परंपरा

ग्रामीण क्षेत्रों में भी मंगला जुलूस निकालने की परंपरा की शुरुआत हो गई है । रामनवमी महापर्व से पहले मंगला जुलूस निकालना अब अखाड़े धारियों के लिए महत्वपूर्ण बन गया है । हालांकि हजारीबाग में वर्ष 1955 में पहली बार मंगला जुलूस निकालने की परंपरा की शुरुआत हुई थी । तब से आज तक यह आयोजन निरंतर चलते आ रहा है । शुरुआती दौर में शहर के गिने-चुने अखाड़े धारियों द्वारा मंगला जुलूस निकाला जाता था लेकिन अब इसकी संख्या में काफी इजाफा हुआ है । मंगला जुलूस निकालने की परंपरा शहर से ज्यादा अब ग्रामीण क्षेत्रों देखने को मिल रहा है । रामनवमी के पहले मंगला जुलूस में युवा वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । इससे पहले भगवान को लड्डू और लंगोट चढ़ा कर जुलूस निकालने की शुरुआत की ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।