446 अंक लाकर राहुल कुमार रजक विद्यालय टॉपर बना
बड़कागांव के सिकरी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राहुल कुमार रजक ने 446 अंक प्राप्त कर टॉप किया। रौशन कुमार, सुहानी कुमारी, चिंता कुमारी...

बड़कागांव, प्रतिनिधि । प्रखंड अंतर्गत सिकरी पंचायत के उत्क्रमित उच्च विद्यालय की मैट्रिक परीक्षा में छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया। राहुल कुमार रजक ने 446 अंक लाकर विद्यालय में टॉपर बना। जबकि रौशन कुमार ने 438 अंक लाकर विद्यालय का द्वितीय , सुहानी कुमारी 407 अंक लाकर तृतीय , चिंता कुमारी 397 अंक लाकर चतुर्थ एवं निशा कुमारी 391 अंक लाकर पांचवा स्थान प्राप्त करने मे सफलता हासिल की। विद्यालय का बेहतर परिणाम घोषित होने के बाद विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन राम ने कहा कि मैट्रिक का रिजल्ट इस बार हमारे विद्यालय का साकारात्मक रहा है। हमारे विद्यालय में हाई स्कूल के एकमात्र शिक्षक होने के बावजूद हमारे विद्यालय के बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।