Temporary and Modular Toilets Installed for Ram Navami Procession in Hazaribagh रामनवमी महापर्व में जुलूस के दौरान श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने की व्यवस्था, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsTemporary and Modular Toilets Installed for Ram Navami Procession in Hazaribagh

रामनवमी महापर्व में जुलूस के दौरान श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने की व्यवस्था

हजारीबाग में रामनवमी पर्व के दौरान जुलूस के लिए अस्थाई और मॉड्यूलर शौचालयों की व्यवस्था की गई है। विभिन्न स्थानों पर शौचालय और पानी टैंकर स्थापित किए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा मिले। मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 7 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
रामनवमी महापर्व में जुलूस के दौरान श्रद्धालुओ के सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने की व्यवस्था

हजारीबाग वरीय संवाददाता रामनवमी पर्व के मद्देनजर शहरी क्षेत्र में जुलूस के दौरान श्रद्धालुओं एवं आमजन के सुलभ व्यवस्था को लेकर अस्थाई एवं मॉड्यूलर शौचालय का अधिष्ठापन शहरी क्षेत्र के चिन्हित स्थानों पर किया गया है। इसमें जामा मस्जिद मुख्य नाला रोड में रोड में बाएं तरफ, जादो बाबू चौक के पास, बड़ा अखाड़ा के पास की गई है। साथ ही अस्थाई शौचालय में जैन मंदिर के सामने, गिलान रोड में, खिरगांव से कूद, घोड़ा अस्पताल में व्यवस्था की गई हैं।

वहीं मॉड्यूलर टॉयलेट में मोहन सिनेमा के पास और सामुदायिक शौचालय में, सदर अस्पताल, कोरा चौक, खिरगांव, न्यू बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड, पीसीसीआर चौक, डेली मार्केट, बॉम्बे आवास 01, बॉम्बे आवास 02, बॉम्बे आवास 03, नुरा चौक, निर्मल महतो पार्क 02, कुम्हार टोली पार्क 02, पुराना ब्लॉक के पास लगाया गया है।

शहर में मॉड्यूलर यूरिनल, खिरगांव टैक्सी स्टैंड, सदर अस्पताल, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक, सरकारी बस स्टैंड के सामने, कोर्रा चौक, मटवारी गांधी मैदान के पास लगाया गया है।

रामनवमी पर्व 2025 में निकलने वाले जुलूस मार्गो में पेयजल की व्यवस्था हेतु पानी टैंकर विभिन्न जगहों पर अधिष्ठापित किया गया है। इसमें पैगोड़ा चौक, सदर थाना के निकट, सेंट्रल बैंक मोड़ के पास, बड़ा अखाड़ा महासमिति कार्यालय के पास, महावीर स्थान चौक के पास, कुम्हार टोली चौक के पास, मोहन सिनेमा धर्मशाला के निकट, ग्वालटोली चौक के पास, बड़ा बाजार सरदार चौक के पास, ईदगाह मस्जिद, बड़ा बाजार के पास, इंद्रपुरी सिनेमा मोड़ के पास, पंच मंदिर परिसर के पास, झंडा चौक, अशोक ऑप्टिकल, मालवीय मार्ग टाटा ट्रक के पास, जादो बाबू चौक के पास, बड़ा अखाड़ा के पास खिचड़ी वितरण में, सदर अस्पताल ओपीडी के बाहर, बैंक ऑफ़ इंडिया के पास, सीताराम स्टूडियो नाला के पास, कालीबाड़ी चौक के पास, सुरक्षा बल, जामा मस्जिद मुख्य नाला रोड में बाएं तरफ, जैन मंदिर के सामने, जादो बाबू चौक के पास, बड़ा अखाड़ा के पास और गिलान रोड में बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।