गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में निकाला गया शांति मार्च
हजारीबाग के गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में पहलगाम में शहीद हुए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। महाविद्यालय परिसर में शांति मार्च निकाला गया। शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने आतंकवाद का शिकार हुए...

हजारीबाग। प्रतनिधि गौतम बुद्ध शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय मुकुंदगंज, हजारीबाग में पहलगाम में शहीद हुए सैलानियों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही महाविद्यालय परिसर में शनिवार को शांति मार्च निकाला गया। इससे पहले शिक्षकों और प्रशिक्षुओं ने दो मिनट का मौन रख आतंकवाद का शिकार हुए पर्यटकों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। प्राचार्या डॉ बसुंधरा कुमारी ने कहा कि आतंकवाद पूरे विश्व के लिए खतरा है। पहलगाम की घटना ने मानवता को शर्मशार किया है। 22 अप्रैल की हुई अमानवीय घटना ने पूरे हिन्दुस्तान को झकझोर दिया। मंच संचालन आईक्यूएसी को-ऑर्डिनेटर डॉ अनुरंजन कुमार ने किया।
मौके पर सहायक प्राध्यापक अनिल कुमार, जगेश्वर रजक, कुमारी अंजलि, डॉ गुलशन कुमार, एस.एस. मैती, संदीप खलखो, रचना कुमारी, दिलीप कुमार सिंह, स्नेहलता खलखो, डॉ मीरा कुमारी, वर्षा कुमारी, निर्मला बेंग समेत सभी शिक्षकेत्तरकर्मी और प्रशिक्षु मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।