सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूल के शिक्षकों ने किया चांडिल डैम भ्रमण
सेंट्रल करीमिया 2 हाई स्कूल के शिक्षकों ने प्रधानाध्यापक एस. के. कुतुबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में चांडिल डैम का भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य एक आनंददायक अनुभव प्राप्त करना था। कार्यक्रम में...
सेंट्रल करीमिया 2 हाई स्कूल, साकची के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों ने प्रधानाध्यापक एस. के. कुतुबुद्दीन अंसारी की अध्यक्षता में वन भोज कार्यक्रम के तहत चांडिल डैम का भ्रमण किया। इस यात्रा का उद्देश्य दैनिक कार्यों से अलग एक आनंददायक अनुभव प्राप्त करना था। डैम के प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्योंका सभी ने भरपूर आनंद लिया। मनोरंजन के लिए खेल-कूद, काव्य गोष्ठी और साहित्यिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं, जहां शिक्षकों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के सचिव असलम परवेज, उप प्रधानाध्यापिका वहीदा खातून, नुज़हत निसार, भूगोल के शिक्षक डॉ. आले अली, अर्थशास्त्र की शिक्षिका ज़ीनत, तलत बेगम, नैला खातून सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएँ शामिल हुए। अंत में प्रधानाध्यापक एस. के. कुतुबुद्दीन अंसारी ने सभी का आभार व्यक्त किया | उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि – "ऐसे कार्यक्रम न केवल आपसी सद्भाव, भाईचारे और सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं, बल्कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक संतुलन को बनाए रखने में भी सहायक होते हैं| वन भोज कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे के साथ यादगार पलों को साझा किया, तस्वीरें खिंचवाईं और मधुर स्मृतियों के साथ इस खूबसूरत सफर को अलविदा कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।