Impact on Train Services Between Bilaspur and Jharsuguda 36 Trains Canceled बिलासपुर में लाइन ब्लॉक से रद्द होंगी टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनें, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsImpact on Train Services Between Bilaspur and Jharsuguda 36 Trains Canceled

बिलासपुर में लाइन ब्लॉक से रद्द होंगी टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनें

बिलासपुर और झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन योजना के कारण 10 से 24 अप्रैल तक टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जिससे यात्रियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 19 March 2025 05:21 PM
share Share
Follow Us on
बिलासपुर में लाइन ब्लॉक से रद्द होंगी टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनें

बिलासपुर व झारसुगुड़ा के बीच तीसरी व चौथी लाइन योजना के कारण टाटानगर की दर्जनभर ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक प्रभावित होगा। दक्षिण पूर्व मध्य जोन ने लाइन ब्लॉक को लेकर 36 ट्रेनों को रद्द कर दिया। इसमें टाटानगर से खुलने व गुजरने वाली 13 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। ट्रेन रद्द होने से हावड़ा-मुंबई मार्ग के हजारों ऐसे यात्रियों को आवागमन में दिक्कत होगी, जिन्होंने दो महीने पूर्व टिकट बुक कराया है। ब्लॉक के दौरान चार ट्रेनों को बदले मार्ग पर चलाने एवं परिचालन दूरी में कटौती की गई है। इधर, खड़गपुर से संतरागाछी तक 3 से 18 मई तक लाइन ब्लॉक की तैयारी है। इससे टाटानगर की दर्जन भर ट्रेनें कई दिन रद्द रहेंगी। रेलवे जोन से अभी ब्लॉक का आदेश नहीं हुआ है। ब्लॉक होने पर टाटानगर में शालीमार-बादामपहाड़ एक्सप्रेस, बादामपहाड़-राउरकेला एक्सप्रेस, उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-हटिया क्रियायोगा एक्सप्रेस, हावड़ा-जगदलपुर संबलेश्वरी एक्सप्रेस, कांताबाजी-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस, अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस व हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द हो सकती है, जबकि मुंबई हावड़ा-एक्सप्रेस, पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस, हावड़ा-मुंबई मेल, जगदलपुर-हावड़ा संबलेश्वरी एक्सप्रेस, हटिया-हावड़ा क्रिया योगा एक्सप्रेस, हावड़ा-राउरकेला वंदे भारत समय बदलकर चलेंगी।

206 किमी लाइन बिछाने में 2100 करोड़ खर्च

बिलासपुर मंडल के रायगढ़ व चक्रधरपुर मंडल के झारसुगुड़ा सेक्शन कोतरलिया स्टेशन को चौथी लाइन से जोड़ने और विद्युतीकरण होना है। बिलासपुर-झारसुगुड़ा तक 206 किलोमीटर चौथी लाइन बिछाने समेत अन्य सुविधा शुरू कराने में रेलवे 2100 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। रेलवे के अनुसार, झारसुगुड़ा से बिलासपुर तीसरी और चौथी लाइन शुरू होने से यात्री ट्रेनों को चलाने में सहूलियत होगी।

टाटा में रद्द होने वाली ट्रेनें और समय

टाटानगर से रद्द होने वाली ट्रेनों में टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 10 से 24 अप्रैल, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस 16 से 24 अप्रैल, संतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस 12 से 21 अप्रैल, बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस 11 से 20 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस 10 से 19 अप्रैल, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, मुंबई-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस 11 एवं 24 अप्रैल, हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, एलटीटी-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल शामिल हैं। वहीं, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी। मुंबई-हावड़ा मेल एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक रायपुर-टिटलागढ़-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल तक झारसुगुड़ा–टिटलागढ़-रायपुर होकर चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।