जगजीत सिंह होंगे टीएसडीपीएल के एमडी
टाटा स्टील के आइएल-2 ग्रेड के अधिकारी जगजीत सिंह को टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। उन्हें तीन वर्षों के लिए टीएसडीपीएल में प्रतिनियोजित किया गया है।...

टाटा स्टील में आइएल-2 ग्रेड के अधिकारी व चीफ लॉजिस्टिक्स जगजीत सिंह को टाटा स्टील डाउन स्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक होंगे। उन्हें तीन वर्षों के लिए टीएसडीपीएल में प्रतिनियोजित किया गया है। वे इडी व सीएफओ को रिपोर्ट करेंगे तथा कोलकाता से ऑपरेट करेंगे। सीईओ एवं एमडी टीवी नरेंद्रन सर्कुलर जारी किया है। सर्कुलर के मुताबिक, आईएल-2 अधिकारी तथा एफएएमडी के चीफ ऑपरेशंस सिरसेंदु मुखर्जी को टाटा स्टील का चीफ लॉजिस्टिक्स के पद पर नियुक्त किया गया है। वे उपाध्यक्ष (टीक्यूएम,जीएसपी एंड सप्लाय चेन) को रिपोर्ट करेंगे तथा जमशेदपुर से ऑपरेट करेंगे। ये सर्कुलर भी 1 मई से लागू होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।