जांच टीम पहुंची एमजीएम, किया घटनास्थल का निरीक्षण
जमशेदपुर के MGM अस्पताल के मेडिसिन विभाग में शनिवार को भवन गिरने से तीन मरीजों की मौत हो गई। जांच टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पाया कि भवन के नीचे लोहे का रड सपोर्ट दिया गया था। नए भवन के...

जमशेदपुर।एमजीएम अस्पताल के मेडिसिन विभाग में शनिवार को भवन गिरने से हुई तीन मरीजों की मौत के मामले में जांच टीम दूसरे दिन भी मंगलवार को घटनास्थल पर पहुंची और उसका निरीक्षण किया। उन लोगों ने पाया कि वहां भवन के नीचे लोहे का रड लगाकर सपोर्ट दिया गया है जो कि कई महीने पहले ही लगाया गया था। उन लोगों ने बगल में नए भवन के निर्माण करने वाली एजेंसी से भी पूछा कि इस भवन में लोहे के रड का सपोर्ट क्यों दिया गया था। सवाल पूछा कि क्या आशंका थी कि यह भवन कमजोर है और गिर सकती है।
एजेंसी के अधिकारी नहीं होने के कारण जांच टीम ने कहा कि संबंधित व्यक्ति को उपायुक्त कार्यालय भेजा जाय ताकि उससे पूछताछ की जा सके। एसडीओ में तीनों मृतक मरीज के इलाज की सारे कागजात भी देखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।