Kareem City College Celebrates Book Day Promoting Love for Reading करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया विश्व पुस्तक दिवस, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsKareem City College Celebrates Book Day Promoting Love for Reading

करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया विश्व पुस्तक दिवस

करीम सिटी कॉलेज में 'पुस्तक दिवस' का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र और शिक्षक पढ़ने के प्रति अपने प्रेम को साझा करते हैं। कार्यक्रम में विभिन्न भाषाओं में पुस्तकों की समीक्षाएं प्रस्तुत की गईं। इस आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 3 March 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
करीम सिटी कॉलेज में मनाया गया विश्व पुस्तक दिवस

करीम सिटी कॉलेज की सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ आर्ट एंड कल्चर (स्पार्क) और आईक्यूएसी ने एक जीवंत और समृद्ध कार्यक्रम 'पुस्तक दिवस' का आयोजन किया। अंग्रेजी, हिंदी, उर्दू, ओडिया और बांग्ला विभाग द्वारा संयुक्त रूप से मनाया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच पढ़ने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देना था। ई-क्लासरूम-2 में आयोजित इस कार्यक्रम ने पुस्तक प्रेमियों और साहित्यकारों को एक साथ लाया और छात्रों को साहित्य की विशाल दुनिया का पता लगाने के लिए एक मंच प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित प्रिंसिपल डॉ मोहम्मद रेयाज द्वारा औपचारिक उद्घाटन के साथ हुई। कार्यक्रम जारी रहा, जहां विभिन्न विभागों के छात्र एक साथ आए और विभिन्न पुस्तकों पर समीक्षा प्रस्तुत की, मुख्य रूप से पांच प्रमुख भाषाओं में। अंग्रेजी भाषा में आयुष्मान शर्मा ने 'द अलकेमिस्ट' नामक पुस्तक की समीक्षा की, हरनीत बावा ने 'कबीर इन कोपरेट्स' और साइमा महूद ने 'हैमलेट' की समीक्षा की इप्शिता मंगराज ने ओडिया भाषा में 'यज्ञसिनी' की समीक्षा की। आयशा शफीक ने उर्दू भाषा में "सायबान शीशे का" की समीक्षा की। इन प्रदर्शनों ने न केवल उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया बल्कि कार्यक्रम के विषय - पढ़ने की खुशी और शक्ति को भी मजबूत किया। आज के कार्यक्रम का संचालन अनुषा दास ने किया। कार्यक्रम का समापन स्नेहा शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। स्पार्क के संयोजक डॉ. एस.एम. यहिया इब्राहीम की मदद से आयोजन समिति ने एक आनंदमय कार्यक्रम का आयोजन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।