कश्मीरी युवक-युवतियों ने किया जुबली पार्क और टाटा जू का शैक्षिक भ्रमण
कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत रविवार को युवक-युवतियों को जुबली पार्क और टाटा जू का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण, जैव विविधता और वन्य जीवों के महत्व को समझा।...
कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के छठे दिन रविवार को कश्मीरी युवक-युवतियों को जुबली पार्क और टाटा जू का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा इसका आयोजन किया गया। इसमें पूर्वी सिंहभूम की जिला युवा अधिकारी अंजली कुमारी, बोकारो के जिला युवा अधिकारी गौरव कुमार, लातेहार की जिला युवा अधिकारी कंचन मौजूद रहीं। इस भ्रमण का उद्देश्य प्रकृति, जैव विविधता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझना था। इनके भ्रमण का पहला पड़ाव जुबली पार्क था, जो अपनी हरियाली और प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। इस सुव्यवस्थित पार्क की ख्याति दूर-दूर तक है और यह पर्यटकों के लिए एक आदर्श स्थान माना जाता है। यहां विभिन्न प्रकार के देसी-विदेशी पेड़, मनमोहक रंगों वाले फूलों की क्यारियां और झील हैं। सभी ने पर्यावरण के महत्व के बारे में सीखा और वृक्षारोपण तथा स्वच्छता बनाए रखने की आवश्यकता को समझा। इसके बाद जुबली पार्क के पास स्थित टाटा स्टील प्राणी उद्यान (जू) का भ्रमण किया। यहां प्रतिभागियों को विभिन्न प्रकार के वन्य जीवों को देखने का अवसर मिला। उन्होंने बाघ और शेरों को उनके विशाल बाड़ों में घूमते देखा, पक्षी विहार में दुर्लभ पक्षियों की प्रजातियां देखीं। मगरमच्छ और सांपों के बारे में रोचक जानकारी प्राप्त की। साथ ही पर्यावरण संरक्षण और वन्यजीव सुरक्षा का महत्व समझा एवं जैव विविधता बनाए रखने की आवश्यकता को महसूस किया। इस दौरान वन्य जीवों के प्रति संवेदनशीलता और उनके संरक्षण की आवश्यकता पर विचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।