Massive Cash Theft at CSC and Rural Bank in Mukrudih Patmada बोड़ाम में सीएससी व बीसी प्वाइंट से शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMassive Cash Theft at CSC and Rural Bank in Mukrudih Patmada

बोड़ाम में सीएससी व बीसी प्वाइंट से शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी

पटमदा के मुकरूडीह में सीएससी और ग्रामीण बैंक के बीसी प्वाइंट से अज्ञात चोरों ने लाखों की नकदी चुरा ली। संचालक परितोष महतो ने 5 बजे सुबह दुकान खोली तो चोरी का पता चला। दुकान में जेरॉक्स मशीन, प्रिंटर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरTue, 25 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
बोड़ाम में सीएससी व बीसी प्वाइंट से शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी

पटमदा: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकरूडीह निर्मल महतो चौक स्थित सीएससी एवं ग्रामीण बैंक के बीसी प्वाइंट से अज्ञात लोगों द्वारा सोमवार की रात को शटर का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी सीएससी संचालक परितोष महतो को मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे हुई। इस संबंध में कदमजोड़ा गांव निवासी परितोष महतो ने बताया कि वह अन्य दिनों की भांति सोमवार को भी 10 बजे सीएसएसी सेंटर खोलने के बाद शाम करीब 6 बजे शटर का ताला बंद करके अपने घर चले गए थे। सुबह जब लोगों ने उनकी दुकान को खुला देखा तो दूरभाष पर जानकारी दी। दुकान में आकर देखा कि सभी लाइट बंद है और दुकान में रखा जेरॉक्स मशीन, प्रिंटर, लैपटॉप के अलावा काउंटर में रखे करीब ढाई लाख रुपए नकद राशि गायब है। उन्होंने बताया कि वे बड़ासुसनी ग्रामीण बैंक का बीसी हैं और सोमवार को ही बैंक व विभिन्न माध्यमों से 3 लाख रुपए नकदी लाकर रखे थे। उनमें से कितनी राशि की चोरी गई है इसकी वास्तविक जानकारी उनका आईडी लॉगिन करने के बाद पता चलेगा। करीब 5 सालों के बाद मुकरूडीह मोड़ में हुई चोरी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोगों में असुरक्षा का माहौल बन गया है। परितोष ने बताया कि इसकी जानकारी पुलिस को दी जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।