Nutrition Awareness Week Celebrated at DBMS College of Education डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एडुकेशन में पोषण पखवाड़ा, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsNutrition Awareness Week Celebrated at DBMS College of Education

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एडुकेशन में पोषण पखवाड़ा

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजुकेशन में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी ने पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला। छात्रों को हेल्दी फूड खाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी शिक्षकगण ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 28 April 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एडुकेशन में पोषण पखवाड़ा

डीबीएमएस कॉलेज ऑफ़ एडुकेशन में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी ने पीपीटी प्रस्तुतीकरण से सभी को पोषण के महत्त्व से अवगत कराया। प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर खाद्य पदार्थों का ज्यादा उपयोग करने से स्वास्थ्य में होने वाले सकारात्मक बदलाव के प्रति सभी जागरूक हुए। रीमा,अर्पिता,रूपा, सिद्धि ,रोहित,नीलू ,सुनीता,शिवानी सबने भोजन के विभिन्न प्रकारों ,पोषक तत्वों ,विटामिन,मिनरल्स और कार्बोहाइड्रेट के स्रोतों की जानकारी कार्यक्रम में दी। प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने अपने वक्तव्यों से छात्रों को प्रतिदिन हेल्दी फ़ूड खाने की प्रेरणा दी,साथ ही चना और सलाद के महत्त्व को बताते हुए कि कैसे हम कम खर्च में पोषक तत्वों से भरपूर भोजन कर सकते हैं। उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल ने छात्रों द्वारा लाये पौष्टिक भोजन की सराहना की तथा आने वाले समय में स्वयं को कैसे स्वस्थ रखा जाय इस पर अपने विचार रखे। छात्रा रूपा ने कविता के माध्यम से पौष्टिकता से भरी थाली के गुण बाताये| इस क्रायक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक गण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधन की सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ,सह सचिव सुधा दिलीप , गवर्निंग बॉडी सचिव श्री सतीश सिंह , प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता , उप-प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल, प्रोग्राम ऑफिसर श्रीमती पूनम कुमारी के अलावा सभी शिक्षकगण एवं गैर शिक्षकगण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।