सोमाय झोपड़ी में बिजली तार टूटकर घर पर गिरा, ढाई हजार घरों में अंधेरा, बिजलीकर्मियों को घेरकर हंगामा
घाघीडीह पंचायत के सोमाय झोपड़ी में रविवार रात 11 बजे एक 11 केवीए का तार टूटकर गिर गया, जिससे ढाई हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। तार पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा के घर पर गिरा, जिससे उनके कई...

घाघीडीह पंचायत के सोमाय झोपड़ी में रविवार रात 11 बजे बिजली का 11 केवीए का तार टूटकर गिर गया। इसके कारण करीब ढाई हजार घरों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया है। तार पंचायत समिति सदस्य प्रभा हांसदा के घर की छत पर गिरा, जिससे उनके घर में रखे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर खराब हो गए। गनीमत रही कि कोई तार की चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। लोगों ने वहां पहुंचे बिजलीकर्मियों को घेरकर हंगामा किया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने तुरंत बिजली विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। सूचना मिलते ही बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर समेत अन्य तकनीकी कर्मचारी मौके पर पहुंचे और तार को जोड़ने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया। बिजली निगम के कार्यपालक अभियंता आनंद कौशिक ने बताया कि टीम मरम्मत कार्य में लगी है और जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक बिजली की सप्लाई शुरू नहीं हो सकी थी। स्थानीय लोग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग से तारों की समय-समय पर जांच और रखरखाव की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।