बदलता जमशेदपुर : फ्लाई ओवर और शॉपिंग मॉल ने बदला जुगसलाई का स्वरूप
जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र में पिछले पांच-सात वर्षों में व्यवसाय और बुनियादी ढांचे में बड़ा परिवर्तन आया है। शॉपिंग मॉल, होटल, अस्पताल और स्कूलों की संख्या बढ़ने से लोगों का जीवन स्तर सुधरा है। जाम की...
कोल्हान में व्यवसाय का केंद्र जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का पांच-सात वर्षों में कायाकल्प हो गया। आज बड़े शॉपिंग मॉल, लग्जरी होटल और निजी व सरकारी अस्पताल के साथ अंग्रेजी स्कूलों से सिर्फ व्यवसाय नहीं बढ़ा, बल्कि लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार हुआ है। एक समय था जब जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों के निवासी जुगसलाई जाने से कतराते थे। रेलवे फाटक का बैरियर गिरने और जाम में फंसने से लोगों को काफी परेशानी होती थी। रेललाइन के ऊपर फ्लाईओवर बनने से जुगसलाई से जाम की समस्या लगभग खत्म हो गई। वहीं, जुगसलाई में हिचकोले खाती पीसीसी सड़के अब नहीं हैं। नगर परिषद ने कोलतार की परत चढ़ाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य कर दिया है। इससे जुगसलाई से बागबेड़ा और हरहरगुट्टू होकर लोग अब चाईबासा से आवागमन कर रहे हैं। दूसरी ओर, स्ट्रीट लाइट को तरसती जुगसलाई के लगभग सभी चौक हाइमास्ट लाइट से रोशन हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार, कभी जुगसलाई में सीतारामपुर से पानी आता था। बिजली की समस्या सुझलाने के लिए लोग करनडीह का चक्कर लगाते थे, लेकिन एक दशक में जुगसलाई में बिजली सब स्टेशन, वाटर फिल्टर प्लांट व पानी टंकी बनने के साथ पाइप लाइन बिछने से मूलभूत सुविधाओं की समस्या नहीं रही। नदी किनारे का महाकालेश्वर मंदिर और श्मशान घाट प्राकृतिक सौंदर्य और क्षेत्र के विकास से लोगों को रूबरू कराती है।
स्वास्थ्य केंद्र व गर्ल्स स्कूल भवन हुआ चकाचक
गौशाला चौक के पास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पोस्ट ऑफिस रोड में श्रीराम जानकी कन्या विद्यालय का भवन चकाचक हो गया है। यहां पहले जर्जर दीवारों पर पौधे नजर आते थे। स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्वच्छ और हराभरा होने के साथ स्कूल का परिसर एवं क्लास रूम साफ-सुथरा है।
लोगों ने खुद बना दिया पार्क
रिटायर लोगों की पहल से जुगसलाई में लाइन किनारे पार्क बन गया, जो टाटा स्टील व शिक्षक पद से रिटायर लोगों के कई महीने की मेहनत का फल है। लोगों ने दर्जनों पौधे लगाकर हरियाली ला दी। नगर परिषद द्वारा जुगसलाई पार्क का संचालन करने से बच्चों का झूला व अन्य कई संसाधन पार्क में मिले।
लाइन किनारे रोड का हुआ है सर्वे
जुगसलाई में जाम की समस्या खत्म करने के लिए लाइन किनारे रेलवे फाटक से अंडरब्रिज और अंडरब्रिज से टाटानगर स्टेशन तक सामांतर सड़क बनाने की मांग लोगों ने उठाया था। इससे रेलवे ने सर्वे कराने के साथ अंडरब्रिज से स्टेशन रोड में लंबी सामांतर सड़क भी बनाई, लेकिन आज वहां थर्ड लाइन कार्य के लिए स्लीपर रखा है।
डस्टबिन फ्री है जुगसलाई
लोगों की जागरूकता से जुगसलाई नगर परिषद आज डस्टबिन फ्री हो गया, क्योंकि घर-घर से कचरा उठाने की सुविधा लोगों को मिलती है। इससे नगर परिषद ने सड़क किनारे से डस्टबिन हटा दिया, जबकि जमशेदपुर के दूसरे सरकारी निकाय क्षेत्र में आज भी डस्टबिन और कचरे का ढेर सड़क किनारे पड़ा दिखता है। वहीं, सफाई कर्मचारी दिनभर किसी न किसी क्षेत्र की सड़क और नालियों को साफ करने में जुटे रहते हैं।
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया-
जुगसलाई का विकास तो हो रहा है, लेकिन सड़कों का चौड़ीकरण नहीं होने से स्टेशन रोड, नयाबाजार, गौरीशंकर रोड, मारवाड़ी पाड़ा, महतो पाड़ा व अन्य क्षेत्र में जाम की समस्या बनी हुई है।
कैसर आलम अंसारी
नगर परिषद क्षेत्र के निवासियों के संघर्ष से आज जुगसलाई में बिजली, पानी, स्वास्थ्य केंद्र व स्कूल में सुधार हुआ है। जुगसलाई में लाइन किनारे सड़क नहीं बनने से जाम की समस्या होती है।
सरदार शैलेन्द्र सिंह
आबादी बढ़ने के साथ नए कार्यों से जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र का स्वरूप बदल गया। नगर परिषद नालियां व सड़कें बनवा रही है। उम्मीद है जल निकासी की समस्या भी दूर हो जाएगी।
अनुप मिश्रा
कचरा निस्तारण प्लांट और पार्क में बच्चों के मनोरंजन का साधन लगाकर नगर परिषद ने जुगसलाई को अन्य गैर टिस्को क्षेत्र की अपेक्षा स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा के अनुकूल बना दिया है।
नीरज श्रीवास्तव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।